Uncategorized

Bajaj Housing Finance Q1 Results: मुनाफा 21% बढ़ा, NII में भी दमदार ग्रोथ; AUM ₹1.2 लाख करोड़ के पार

Bajaj Housing Finance Q1 Results: मुनाफा 21% बढ़ा, NII में भी दमदार ग्रोथ; AUM ₹1.2 लाख करोड़ के पार

Last Updated on July 23, 2025 16:52, PM by

Bajaj Housing Finance Q1 Results: देश की सबसे बड़ी NBC बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance Ltd) की सब्सिडियरी बजाज हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (Bajaj Housing Finance Ltd) ने बुधवार, 23 जुलाई को जून तिमाही (Q1FY26) के नतीजे जारी किए। कंपनी का प्रदर्शन वित्तीय मोर्चे पर बेहतर रहा। नेट प्रॉफिट, नेट इंटरेस्ट इनकम और लोन ग्रोथ में मजबूत सालाना वृद्धि दर्ज की गई।

नेट प्रॉफिट और NII में दमदार ग्रोथ

बजाज हाउसिंग फाइनेंस जून तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ (Net Profit) ₹583 करोड़ रहा, जो पिछले वर्ष की समान तिमाही की तुलना में 21% अधिक है। वहीं, नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 33.4% की बढ़त के साथ ₹887 करोड़ पर पहुंच गई। यह प्रदर्शन कंपनी की मजबूत डिमांड और बेहतर यील्ड मैनेजमेंट को दिखाता है।

AUM और लोन पोर्टफोलियो में मजबूती

कंपनी की एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) में सालाना आधार पर 24% की वृद्धि हुई। यह ₹1.2 लाख करोड़ के स्तर को पार कर गई। तिमाही आधार पर इसमें 5% की बढ़त रही। वहीं, लोन एसेट्स ₹1.05 लाख करोड़ पर पहुंचे, जो पिछले साल की तुलना में 24.2% और पिछली तिमाही से 6.5% अधिक हैं।

एसेट क्वालिटी रही स्थिर

NBFC सेगमेंट में एसेट क्वालिटी अहम संकेतक होती है, और Bajaj Housing Finance ने इस मोर्चे पर स्थिरता बनाए रखी।

बजाज हाउसिंग के शेयरों का हाल

बुधवार को तिमाही नतीजे आने से पहले बजाज हाउसिंग फाइनेंस का शेयर 0.8% की तेजी के साथ ₹122.42 पर बंद हुआ। हालांकि यह अब भी अपने पोस्ट-लिस्टिंग हाई ₹188.5 से 35% नीचे ट्रेड कर रहा है

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top