Last Updated on July 23, 2025 15:55, PM by
Infosys Q1 Results: आईटी सेक्टर में भारत की दिग्गज कंपनी Infosys ने बुधवार को बाजार बंद होने के बाद FY26 की पहली तिमाही के लिए अपने नतीजे जारी कर दिए हैं. इस तिमाही में कंसो मुनाफा अनुमान से बेहतर रहा है. कंसो आय भी अनुमान से ऊपर आया है. कंपनी का EBIT 8803 करोड़ पर रहा है. तिमाही दर तिमाही इसमें बढ़ोतरी हुई है.
IT दिग्गज Infosys ने FY26 की पहली तिमाही (Q1) में ₹6,921 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है, जो पिछले साल की समान तिमाही से 9% ज़्यादा है. वहीं, रेवेन्यू ₹42,279 करोड़ रहा, जो 7.5% की सालाना बढ़त को दिखाता है.
नतीजे आने से कुछ ही समय पहले Infosys का शेयर करीब 1% गिर गया और ₹1,559 पर बंद हुआ था.