Last Updated on July 23, 2025 9:43, AM by
Market overview : गिफ्ट-निफ्टी से मिल रहे अच्छे संकेतों के बीच भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी आज हल्की बढ़त के साथ खुले हैं। भारतीय इक्विटी इंडेक्स कल शुरुआती बढ़त बरकरार रखने में असफल रहने के बाद सपाट बंद हुए थे। निफ्टी चौतरफा बिकवाली के कारण 25,100 से नीचे बंद हुआ। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 13.53 अंक या 0.02 प्रतिशत की गिरावट के साथ 82,186.81 पर और निफ्टी 29.80 अंक या 0.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,060.90 पर बंद हुआ। बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.6 प्रतिशत गिरा था, जबकि स्मॉलकैप सूचकांक मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ।
करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।
गिफ्ट निफ्टी
गिफ्ट निफ्टी तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। ये 95 अंक यानी 0.38 फीसदी की तेजी के साथ 25,179 के स्तर पर नजर आ रहा है।
अमेरिकी बाजार
जनरल मोटर्स में भारी गिरावट और टेस्ला में बढ़त के बाद, मंगलवार को एसएंडपी 500 ने रिकॉर्ड ऊंचाई पर क्लोजिंग की। एसएंडपी 500 0.06% चढ़कर 6,309.62 अंक पर बंद हुआ। नैस्डैक 0.39% गिरकर 20,892.69 अंक पर बंद हुआ, जबकि डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 0.40% बढ़कर 44,502.44 अंक पर बंद हुआ।
एशियाई बाजार
आज एशियाई बाजार मिलेजुले दिख रहे हैं। गिफ्ट निफ्टी तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। ये 95 अंक यानी 0.38 फीसदी की तेजी के साथ 25,179 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, निक्केई करीब 3.26 फीसदी की बढ़त के साथ ट्रेड कर रहा है। स्ट्रेट टाइम्स में 0.31 फीसदी की मजबूती दिख रही। जबकि ताइवान का बाजार 1.10 फीसदी बढ़ कर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग भी 0.73 फीसदी की तेजी के साथ ट्रेड कर रहा है। कोस्पी में 0.10 फीसदी की बढ़त नजर आ रही है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.63 फीसदी की बढ़त के साथ 3,604.47 के स्तर पर दिख रहा है।
FII और DII फंड फ्लो
विदेशी संस्थागत निवेशकों ने दूसरे दिन भी अपनी बिकवाली जारी रखी और 22 जुलाई को 3,548 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 12 वें दिन भी अपनी खरीदारी जारी रखी और 5,239 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।