Last Updated on July 23, 2025 9:24, AM by Pawan
Stock Market Updates: घरेलू शेयर बाजारों में बुधवार को ग्लोबल बाजारों से तेजी के संकेत हैं. GIFT निफ्टी 70 अंक चढ़कर 25150 के पार दिखा. डाओ फ्यूचर्स भी 75 अंक ऊपर था. ट्रेड डील के ऐलान से निक्केई ने लगाई 950 अंकों की बड़ी छलांग लगाई थी. S&P 500 में कल भी रिकॉर्ड क्लोजिंग हुई थी. डाओ 180 अंकों की तेजी के साथ दिन की ऊंचाई के पास बंद हुआ था तो लगातार 6 दिन लाइफ हाई छूने के बाद नैस्डैक 80 अंक गिरा था.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जापान पर 15 परसेंट जवाबी टैरिफ के साथ अब तक की सबसे बड़ी ट्रेड डील का ऐलान. किया है. उन्होंने कहा कि जापान अमेरिका में 550 अरब डॉलर इन्वेस्ट करेगा. वहीं, PM मोदी की ब्रिटेन यात्रा से पहले कैबिनेट ने भारत-UK फ्री ट्रेड एग्रीमेंट को मंजूरी दी. प्रधानमंत्री कल लंदन में डील साइन करेंगे.
बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर
-
- US-जापान में ट्रेड डील का ऐलान
-
- UK FTA को कैबिनेट की हरी झंडी
-
- डाओ 179 अंक चढ़ा, नैस्डैक 81 अंक गिरा
-
- सोना-चांदी चमके, क्रूड $69 के नीचे फिसला
-
- FIIs: `5861 Cr बेचा, DIIs ने `5240 Cr खरीदा
-
- नतीजे: Dixon, KEI Ind, Paytm, Dalmia Bharat दमदार
-
- निफ्टी में Infosys, Dr Reddy’s, Tata Cons के नतीजे आएंगे
-
- Lodha और Oberoi Realty में ब्लॉक डील संभव
कमोडिटी बाजार की बात करें तो घरेलू बाजार में चांदी ने 1 लाख 16 हजार 196 रुपए का लाइफ हाई छुआ तो सोना भी हजार रुपए उछलकर एक लाख के ऊपर निकला. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 5 हफ्ते की ऊंचाई पर और चांदी 14 साल के हाई पर थी. कच्चा तेल 69 डॉलर के नीचे था. घरेलू फंड्स की एक महीने में सबसे बड़ी खरीदारी रही. लगातार 12वें दिन जारी खरीदारी में 5200 करोड़ बाजार में डाले, तो FIIs ने कल कैश में 3500 करोड़ समेत नेट करीब 5900 करोड़ की बिकवाली की.
कल Dixon Tech, Paytm, KEI Industries और Dalmia Bharat ने दमदार नतीजे पेश किए. IRFC का प्रदर्शन भी मजबूत रहा. आज निफ्टी में Infosys, Dr Reddy’s और Tata Consumer के नतीजे आएंगे. F&O में Coforge, Persistent, Oracle, Syngene और SRF के नतीजों पर नजर रहेगी. अगले हफ्ते देश की सबसे बड़ी डिपॉजिटरी NSDL का IPO आ सकता है. कंपनी 4000 करोड़ का ऑफर फॉर सेल करेगी.