Uncategorized

Stocks to Buy: आज Swiggy और India Cements समेत ये शेयर कराएंगे फायदा, तेजी के सिग्‍नल

Stocks to Buy: आज Swiggy  और India Cements समेत ये शेयर कराएंगे फायदा, तेजी के सिग्‍नल

Last Updated on July 23, 2025 6:11, AM by Pawan

 

Stock Market Prediction: दलाल स्ट्रीट पर मंगलवार को नरमी देखने को मिली थी। दोनों प्रमुख सूचकांक मामूली गिरावट के साथ बंद हुए थे। बंबई शेयर बाजार (BSE) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 13.53 अंक टूटकर 82,186.81 अंक पर पहुंचा था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 29.80 अंक टूटकर 25,060.90 अंक पर बंद हुआ था।

नई दिल्‍ली: भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को मिलाजुला रुख देखने को मिला था। जहां निफ्टी लाल निशान में बंद हुआ, वहीं सेंसेक्स लगभग सपाट रहा था। बाजार पर मुख्य रूप से कुछ बड़े शेयरों में आई गिरावट का असर देखने को मिला था। रिलायंस इंडस्ट्रीज और सूचना प्रौद्योगिकी (IT) क्षेत्र के शेयरों में कमजोरी के कारण बाजार दबाव में रहा था। इसके बावजूद कुछ शेयरों ने बाजार को थोड़ी स्थिरता प्रदान की थी। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 13.53 अंक यानी 0.02% फिसलकर 82,186.81 पर लगभग सपाट बंद हुआ था। वहीं, एनएसई निफ्टी 29.80 अंक या 0.12% की गिरावट के साथ 25,060.90 पर पहुंचा था।सेंसेक्‍स के 30 शेयरों में 17 नुकसान में रहे थे। जबकि 13 में तेजी आई थी। इटर्नल (पूर्व में जोमैटो) में सबसे ज्‍यादा 10.56 फीसदी की बढ़त देखने को मिली थी। इसके अलावा टाइटन, मारुति, बीईएल और हिंदुस्‍तान यूनिलीवर के शेयर भी फायदे के साथ बंद हुए थे। इसके उलट टाटा मोटर्स, अडानी पोर्ट्स, एसबीआई, रिलायंस और एलएंडटी के शेयरों में गिरावट देखने को मिली थी।

इन शेयरों में दिख रही खरीदारी

जिन शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है, उनमें Eternal, India Cements, Orient Refractories, Swiggy, Emcure Pharmaceuticals, Gujarat Mineral Development और NLC India हैं। इन शेयरों ने अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार कर लिया है। यह इन शेयरों में तेजी का संकेत देता है।

इन स्टॉक्स में मंदी के संकेत

एमएसीडी (MACD) ने 360 One Wam,Zee Entertainment, Aarti Industries, Raymond Lifestyle, Zensar Tech, Trident Ltd और Au Small Finance Bank के शेयर में मंदी का संकेत दिया है। इसका मतलब है कि अब इन शेयरों में गिरावट शुरू हो गई है

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top