Last Updated on July 22, 2025 17:55, PM by
FPIs Data: पिछले कुछ समय से शेयर बाजार में हलचल मची हुई है और इसकी सबसे बड़ी वजह है FPI यानी Foreign Portfolio Investors की जोरदार बिकवाली. और वैसे बिकवाली तो इस साल की शुरुआत के पहले से ही हो रही थी, लेकिन मई-जून के महीनों में बाजार ने अच्छी खरीदारी भी देखी थी. हालांकि, बीते 2-3 हफ्तों से विदेशी निवेशकों की ओर से बिकवाली जारी है
