Last Updated on July 22, 2025 16:52, PM by
Dividend Stocks: घरेलू रेटिंग एजेंसी क्रिसिल (CRISIL) ने अपने तिमाही नतीजे का ऐलान कर दिया है. अप्रैल-जून तिमाही में नेट प्रॉफिट 14.4% बढ़कर 171.57 करोड़ रुपये रहा है. कंपनी का पिछले वर्ष की इस तिमाही में मुनाफा 150.11 करोड़ रुपये रहा था. नतीजे के साथ कंपनी के बोर्ड ने निवेशकों के लिए 900% अंतरिम डिविडेंड (Interim Dividend) की घोषणा की है.
CRISIL Q2 Results: आय 6.3% बढ़ी
रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक, अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी की कंसोलिडेटेड कुल आय 5.7 फीसदी बढ़कर 843 करोड़ रुपये हो गई, जबकि पिछले वर्ष की इसी तिमाही में यह 797.4 करोड़ रुपये थी. जून तिमाही में EBIDTA यानी कामकाजी मुनाफा 15.5% बढ़कर 238.7 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले समान तिमाही में यह 206.7 करोड़ रुपये था. जून तिमाही में सालाना आधार पर मार्जिन 25.9% से बढ़कर 28.3% हो गया. रेटिंग एजेंसी 1 जनवरी से 31 दिसंबर तक के वित्त वर्ष को फॉलो करती है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
क्रिसिल के मैनेजिंग डायरेक्टर और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) अमीश मेहता ने कहा, प्रौद्योगिकी एवं प्रतिभा में हमारे रणनीतिक निवेश, डोमेन-आधारित समाधान के साथ मिलकर हमें इस जटिल परिदृश्य में आगे बढ़ने और उभरते अवसरों का फायदा उठाने में सक्षम बना रहे हैं.
कोलिशन सिंगापुर को बंद करने की मंजूरी
क्रिसिल ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी कोलिशन डेवलपमेंट सिंगापुर प्राइवेट लिमिटेड (कोलिशन सिंगापुर) के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने कोलिशन सिंगापुर को बंद करने की मंजूरी दे दी
900% डिविडेंड का ऐलान
रेटिंग एजेंसी के बोर्ड ने 31 दिसंबर, 2025 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए 1 रुपये फेस वैल्यू पर 9 रुपये यानी 900% प्रति शेयर के दूसरे अंतरिम डिविडेंड (Interim Dividend) की मंजूरी दी है, जिसका भुगतान 8 अगस्त, 2025 को किया जाएगा. क्रिसिल ने 16 अप्रैल 2025 को ₹8 का पहला अंतरिम डिविडेंड घोषित किया था. इसके लिए रिकॉर्ड डेट 7 मई 2025 थी.
3 महीने में 22% से ज्यादा चढ़ा शेयर
रेटिंग एजेंसी क्रिसिल के स्टॉक की परफॉर्मेंस देखें तो एक हफ्ते में यह 3% से ज्यादा करेक्ट हुआ है. जबकि 3 महीने में शेयर 22 फीसदी से ज्यादा बढ़ चुका है. हालांकि, इस साल शेयर में अब तक 10 फीसदी टूट चुका है. वहीं, पिछले एक साल में शेयर ने 35%, 2 साल में 48% और 3 साल में 75% का रिटर्न दिया है. जबकि पिछले 5 साल में शेयर में 235% से ज्यादा का उछाल दर्ज किया गया है.
