Uncategorized

Afcons Infra share price: चेनाब ब्रिज बनाने वाली कंपनी का शेयर बना रॉकेट, विदेश में मिला 6,800 करोड़ का ठेका

Afcons Infra share price: चेनाब ब्रिज बनाने वाली कंपनी का शेयर बना रॉकेट,  विदेश में मिला 6,800 करोड़ का ठेका

Last Updated on July 22, 2025 10:51, AM by

शापूरजी पलौंजी ग्रुप की इंजीनियरिंग कंपनी अफकॉन्स इन्फ्रास्ट्रक्चर के शेयर आज मार्केट खुलते ही रॉकेट बन गया। कंपनी को विदेश में एक बड़ा ठेका मिला है। इस कंपनी ने देश-विदेश में कई इन्फ्रा प्रोजेक्ट बनाए हैं। इनमें अबू धाबी का अक्षरधाम मंदिर और चेनाब ब्रिज शामिल है।

अफकॉन्स इन्फ्रा के शेयर आज बाजार खुलते ही चढ़ गए।
 
नई दिल्ली: कर्ज में डूबे शापूरजी पलौंजी ग्रुप के लिए बड़े दिनों बाद अच्छी खबर आई है। मंगलवार को शुरुआती कारोबार में अफकॉन्स इन्फ्रास्ट्रक्चर के शेयरों में अच्छी तेजी देखी गई। बीएसई पर कंपनी के शेयर 3.7% बढ़कर 434.45 रुपये पर पहुंच गए। यह तेजी इसलिए आई क्योंकि कंपनी को क्रोएशिया में एक बड़ा रेलवे प्रोजेक्ट मिला है। इस प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत 677 मिलियन यूरो है यानी लगभग 6,800 करोड़ रुपये है। इस कंपनी ने देश-विदेश में कई प्रोजेक्ट बनाए हैं। इनमें महात्मा गांधी सेतु, नागपुर मेट्रो, कानपुर मेट्रो, अटल टनल, चिनाब रेलवे ब्रिज, मुबंई-नागपुर एक्सप्रेसवे के दो खंड, कोलकाता की ईस्ट-वेस्ट मेट्रो और जम्मू-उधमपुर हाइवे शामिल है।अफकॉन्स इन्फ्रास्ट्रक्चर को क्रोएशिया में रेलवे लाइन बनाने का ठेका मिला है। यह ठेका HŽ Infrastruktura d.o.o. (HŽ Infrastructure Ltd) ने दिया है। कंपनी डुगो सेलो-नोव्स्का रेलवे लाइन को दोबारा बनाएगी और एक नई लाइन भी बनाएगी। इस प्रोजेक्ट में बिजली के तारों का काम और सिग्नल और टेलीकम्युनिकेशन का काम भी शामिल है। कंपनी को यह काम आइटम-रेट के आधार पर करना है। काम शुरू होने के बाद इसे 72 महीनों में पूरा करना है।

मुख्यमंत्री की पत्नी ने एक दिन में कमा डाले 790000000 रुपये, जानें कहां से और कैसे हुई कमाई

कहां तक जाएगी कीमत

इससे पहले मई में कंपनी ने बताया था कि उसे रिलायंस इंडस्ट्रीज से 175 करोड़ रुपये का एक और ठेका मिला है। यह ठेका गुजरात के जामनगर में सिविल और स्ट्रक्चरल काम के लिए है। शेयर बाजार में अफकॉन्स इन्फ्रा के शेयरों का प्रदर्शन मिला-जुला रहा है। सोमवार को कंपनी के शेयर 0.36% बढ़कर 418.70 रुपये पर बंद हुए थे। हालांकि, पिछले छह महीनों में शेयर 17% तक गिर गए हैं। साल की शुरुआत से अब तक शेयर 22% नीचे हैं।

शेयर बाजार के जानकार अफकॉन्स इन्फ्रा के शेयरों को लेकर उत्साहित हैं। ट्रेंडलाइन के अनुसार, अफकॉन्स इन्फ्रा का औसत टारगेट प्राइस 543 रुपये है। इसका मतलब है कि शेयर अभी के दाम से लगभग 30% ऊपर जा सकता है। जानकारों में से ज्यादातर ने इस शेयर को ‘स्ट्रांग बाय’ रेटिंग दी है। इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 570 रुपये और न्यूनतम 382.40 रुपये है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top