Last Updated on July 22, 2025 10:51, AM by
शापूरजी पलौंजी ग्रुप की इंजीनियरिंग कंपनी अफकॉन्स इन्फ्रास्ट्रक्चर के शेयर आज मार्केट खुलते ही रॉकेट बन गया। कंपनी को विदेश में एक बड़ा ठेका मिला है। इस कंपनी ने देश-विदेश में कई इन्फ्रा प्रोजेक्ट बनाए हैं। इनमें अबू धाबी का अक्षरधाम मंदिर और चेनाब ब्रिज शामिल है।
मुख्यमंत्री की पत्नी ने एक दिन में कमा डाले 790000000 रुपये, जानें कहां से और कैसे हुई कमाई
कहां तक जाएगी कीमत
इससे पहले मई में कंपनी ने बताया था कि उसे रिलायंस इंडस्ट्रीज से 175 करोड़ रुपये का एक और ठेका मिला है। यह ठेका गुजरात के जामनगर में सिविल और स्ट्रक्चरल काम के लिए है। शेयर बाजार में अफकॉन्स इन्फ्रा के शेयरों का प्रदर्शन मिला-जुला रहा है। सोमवार को कंपनी के शेयर 0.36% बढ़कर 418.70 रुपये पर बंद हुए थे। हालांकि, पिछले छह महीनों में शेयर 17% तक गिर गए हैं। साल की शुरुआत से अब तक शेयर 22% नीचे हैं।
शेयर बाजार के जानकार अफकॉन्स इन्फ्रा के शेयरों को लेकर उत्साहित हैं। ट्रेंडलाइन के अनुसार, अफकॉन्स इन्फ्रा का औसत टारगेट प्राइस 543 रुपये है। इसका मतलब है कि शेयर अभी के दाम से लगभग 30% ऊपर जा सकता है। जानकारों में से ज्यादातर ने इस शेयर को ‘स्ट्रांग बाय’ रेटिंग दी है। इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 570 रुपये और न्यूनतम 382.40 रुपये है।
