Last Updated on July 21, 2025 16:53, PM by
Havells India June Quarter Results: कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी हैवेल्स इंडिया ने अप्रैल-जून 2025 तिमाही के वित्तीय नतीजे जारी कर दिए हैं। तिमाही के दौरान कंपनी का कंसोलिडेटेड बेसिस पर शुद्ध मुनाफा 347.72 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। यह एक साल पहले के मुनाफे 407.90 करोड़ रुपये से 14.7 प्रतिशत कम है। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 6 प्रतिशत गिरकर 5455.35 करोड़ रुपये रह गया। जून 2024 तिमाही में यह 5806.21 करोड़ रुपये था।
हैवेल्स इंडिया ने शेयर बाजारों को बताया है कि जून 2025 तिमाही के दौरान उसके खर्च बढ़कर 5054.78 करोड़ रुपये के हो गए। एक साल पहले खर्च 5334.54 करोड़ रुपये के थे। कंपनी का मार्केट कैप 96300 करोड़ रुपये है।
Havells का शेयर 21 जुलाई को BSE पर 1 प्रतिशत बढ़त के साथ 1535.40 रुपये पर बंद हुआ। एक साल में यह 13 प्रतिशत नीचे आया है। कंपनी में जून 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 59.38 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर का BSE पर 52 सप्ताह का उच्च स्तर 2,104.95 रुपये है, जो 23 सितंबर 2024 को देखा गया। 52 सप्ताह का निचला स्तर 1,360.05 रुपये 7 अप्रैल 2025 को दर्ज किया गया।
