Last Updated on July 21, 2025 18:02, PM by
मुंबई6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
एंथम बायोसाइंसेज के IPO को निवेशकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला और तीन दिनों में यह कुल 67.42 गुना सब्सक्राइब हुआ था।
दवा बनाने वाली कंपनी एंथम बायोसाइंसेज लिमिटेड का शेयर आज बाजार में अपने इश्यू प्राइस 570 रुपए से 27% ऊपर 723 रुपए पर लिस्ट हुआ।
कंपनी का शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी BSE पर ₹723.05 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी NSE पर 723.10 रुपए पर लिस्ट हुआ। दिनभर के कारोबार के बाद यह 1% चढ़कर 730 पर बंद हुआ।
₹3,395.79 करोड़ जुटाने का टारगेट
सब्सक्रिप्शन के लिए यह IPO 14 से 16 जुलाई तक ओपन था। जिसे निवेशकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला और तीन दिनों में यह कुल 67.42 गुना सब्सक्राइब हुआ। इसके जरिए कंपनी 3,395.79 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है।
एंथम बायोसाइंसेज लिमिटेड क्या करती है ?
एंथम बायोसाइंसेज लिमिटेड की शुरुआत 2006 में हुई थी। यह एक इनोवेशन और टेक्नोलॉजी बेस्ड कंपनी है जो मेडिसिन रिसर्च, डेवलपमेंट और मैन्यूफैक्चरिंग (CRDMO) का काम करती है। कंपनी विश्व स्तर पर छोटी-बड़ी बायोटेक कंपनियों और बड़ी दवा कंपनियों को भी सर्विसेज देती है।

