Uncategorized

Defence PSU ने स्टॉक स्प्लिट का ऐलान! 1 शेयर को 2 में विभाजित करने को मंजूरी, 26% रिटर्न के लिए खरीदारी की सलाह | Zee Business

Defence PSU ने स्टॉक स्प्लिट का ऐलान! 1 शेयर को 2 में विभाजित करने को मंजूरी, 26% रिटर्न के लिए खरीदारी की सलाह | Zee Business

Last Updated on July 21, 2025 15:53, PM by

 

Defence PSU Stocks: डिफेंस सेक्टर की कंपनी बीईएमएल लिमिटेड (BEML) पर बड़ी खबर है. डिफेंस पीएसयू के बोर्ड ने सोमवार को स्टॉक स्प्लिट (Stock Split) को मंजूरी दी है. बोर्ड ने 1 शेयर को 2 में विभाजित करने को मंजूरी दी है. शेयर विभाजन के बाद पीएल कैपिटल रिसर्च ने डिफेंस पीएसयू स्टॉक (Defence PSU Stocks) पर खरीदारी की सलाह दी है.

Stock Split पर क्या होगा?

इस स्टॉक स्प्लिट के बाद कंपनी के शेयर का फेस वैल्यू वर्तमान ₹10 से घटाकर ₹5 किया जाएगा. हालांकि कंपनी के मार्केट कैपिटलाइजेशन पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा, लेकिन प्रति शेयर कीमत में कमी आने से यह स्टॉक अधिक निवेशकों के लिए किफायती हो जाएगा. कंपनी ने बताया है कि यह शेयर विभाजन शेयरधारकों की मंजूरी मिलने के बाद करीब 2-3 महीनों के भीतर लागू किया जाएगा. इसके लिए जरूरी वैधानिक और नियामकीय

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

क्या होता है Stock Split?

शेयर विभाजन एक सामान्य कॉर्पोरेट प्रक्रिया है जिसके तहत कंपनी अपने मौजूदा पेड-अप कैपिटल को ज्यादा संख्या में शेयरों में बांट देती है. इससे स्टॉक की उपलब्धता बाजार में बढ़ जाती है और लिक्विडिटी बेहतर होती है. निवेशकों के लिए यह फायदेमंद इसलिए भी होता है क्योंकि शेयर की कीमत कम हो जाती है और छोटे निवेशकों के लिए निवेश करना आसान हो जाता है.

BEML Share Price Target

पीएल कैपिटल टेक्निकल रिसर्च की वाइस प्रेसिडेंट वैशाली पारेख ने बीईएमएल में खरीद की सलाह दी है. उन्होंने ₹4,000 के सपोर्ट के साथ ₹5400 – ₹5500 का टारगेट प्राइस दिया है. शेयर फिलहाल ₹4,374.65 पर है. इस भाव से शेयर में आगे 26% का अपसाइड दिख सकता है.

स्टॉक का 52 वीक हाई ₹4,889.25 है, जो इसने 19 जुलाई 2024 को बनाया था. जबकि 52 वीक लो ₹2,346.35 है, जो इसने 3 मार्च 2025 को टच किया है. शेयर अपने लो लेवल से 87% रिकवर हो चुका है. डिफेंस कंपनी का मार्केट कैप ₹18,213.01 करोड़ है.

3 महीने में 40% रिटर्न

डिफेंस पीएसयू स्टॉक (Defence PSU Stocks) की परफॉर्मेंस देखें तो बीते 3 महीने में यह 40 फीसदी और इस साल अब तक 6 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है. जबकि पिछले एक साल में शेयर में 6 फीसदी की गिरावट आई है. हालांकि, पिछले 2 साल में शेयर ने 160%, 3 साल में 287% और 5 साल में 707% का शानदार रिटर्न दिया है.

क्या करती है BEML?

BEML डिफेंस एंड एयरोस्पेस, माइनिंग एंड कंस्ट्रक्शन और रेल एंड मेट्रो सेगमेंट में काम करती है. यह एक मल्टी टेक्नोलॉजी कंपनी है जो मैन्युफैक्चरिंग अर्थमूविंग, ट्रांसपोर्टेशन, कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट्स जैसे प्रोडक्ट्स बनाती है. यह इंडियन आर्मी के लिए ग्राउंड सपोर्ट यानी सप्लाई व्हीकल तैयार करती है. इसमें हर टरेन के लिहाज से स्पेसिफिक गाड़ियां, आर्टिलरी ट्रैक्टर, रिकवरी व्हीकल, पंटोम मेनस्ट्रीम ब्रिज, गन-टोइंग व्हीकल, टैंक ट्रांसपोर्टेशन टेलर, ट्रूप कैरियर जैसे प्रोडक्ट्स बनाती है.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top