Last Updated on July 21, 2025 9:46, AM by
Market Trade setup : 18 जुलाई को निफ्टी में गिरावट देखने को मिली। लगातार दूसरे सत्र में गिरावट जारी रही थी। सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन निफ्टी ने मीडियम टर्म के मूविंग एवरेज (50-डे ईएमए 24,900 पर) का टेस्ट किया, और मोमेंटम इंडीकेटरों में कमजोरी के बीच अपवर्ड स्लोपिंग सपोर्ट ट्रेंड लाइनको तोड़ दिया। आगे चलकर, 24900 निफ्टी के लिए एक अहम स्तर होगा जिस पर नज़र रखना ज़रूरी है। अगर निफ्टी 50 इंडेक्स इस स्तर को तोड़कर नीचे जाता है, तो 24,700 के सपोर्ट स्तर की ओर गिरावट संभव है। हालांकि, अगर यह ऊपर बना रहता है तो बाजार जानकारों के मुताबिक 25,000-25,100 का जोन अहम रोजिस्टेंस स्तर होगा।
यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी।
Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल
पिवट प्वांइट पर आधारित सपोर्ट : 24,924, 24,871 और 24,785
पिवट प्वांइट पर आधारित रजिस्टेंस : 25,097, 25,150 और 25,236
बैंक निफ्टी
पिवट पॉइंट्स पर आधारित रजिस्टेंस : 56,589, 56,707 और 56,898
पिवट पॉइंट्स पर आधारित सपोर्ट : 56,207, 56,089 और 55,897
फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित रजिस्टेंस : 57,047, 57,634
फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित सपोर्ट: 56,098, 55,872
निफ्टी कॉल ऑप्शन डेटा
मंथली बेसिस पर 25,200 की स्ट्राइक पर 85.55 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।
निफ्टी पुट ऑप्शन डेटा
24,900 की स्ट्राइक पर 48.6 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा।
बैंक निफ्टी कॉल ऑप्शन डेटा
बैंक निफ्टी में 57,000 की स्ट्राइक पर 19.7 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।
बैंक निफ्टी पुट ऑप्शन डेटा
56,000 की स्ट्राइक पर 22.62 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।
एफआईआई और डीआईआई फंड फ्लो
डर का पैमाना माने जाने वाले इंडिया VIX ने शुक्रवार को एक बड़े दायरे में उतार-चढ़ाव के बाद बढ़त के साथ क्लोजिंग की और 1.33 फीसदी बढ़कर 11.39 के स्तर पर पहुंच गया, हालांकि यह निचले स्तर पर ही रहा। यह जहां बाज़ार की स्थिरता का संकेत देता है, वहीं यह किसी संभावित ब्रेकआउट या ब्रेकडाउन के प्रति सतर्क रहने का संकेत भी देता है।
हाई डिलिवरी ट्रेड
यहां वे स्टॉक दिए गए हैं जिनमें डिलीवरी ट्रेड का सबसे बड़ा हिस्सा देखने को मिला। डिलीवरी का बड़ा हिस्सा स्टॉक में निवेशको (ट्रेडिंग के विपरीत) की रुचि को दर्शाता है।
17 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप
ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 17 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला।
88 स्टॉक्स में दिखी लॉन्ग अनवाइंडिंग
ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर लॉन्ग अनवाइंडिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 88 शेयरों में सबसे ज्यादा लॉन्ग लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने को मिली।
91 स्टॉक्स में दिखा शॉर्ट बिल्ड-अप
ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 16 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला।
31 स्टॉक्स में दिखी शॉर्ट कवरिंग
ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 31 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली।
पुट कॉल रेशियो
बाजार के मूड को दर्शाने वाला निफ्टी पुट-कॉल रेशियो 18 जुलाई को गिरकर 0.78 पर रहा, जबकि पिछले सत्र में यह 0.94 के स्तर पर था। गौरतलब है कि 0.7 से ऊपर या 1 को पार पीसीआर का जाना आम तौर पर तेजी की भावना का संकेत माना जाता है। जबकि 0.7 से नीचे या 0.5 की ओर गिरने वाला अनुपात मंदी की भावना का संकेत होता है।
F&O बैन के अंतर्गत आने वाले स्टॉक
F&O सेगमेंट के अंतर्गत प्रतिबंधित प्रतिभूतियों में वे कंपनियां शामिल होती हैं, जिनके डेरिवेटिव अनुबंध मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट के 95 फीसदी से ज्यादा हो जाती हैं।
एफएंडओ प्रतिबंध में नए शामिल स्टॉक: Bandhan Bank
एफएंडओ प्रतिबंध में पहले से शामिल स्टॉक: Angel One, Hindustan Copper, RBL Bank
एफएंडओ प्रतिबंध से हटाए गए स्टॉक: कोई नहीं
