Markets

बाजार के लिए आज हैं बड़ा दिन, निफ्टी के लिए 24,850-24,900 का जोन make or brea

बाजार के लिए आज हैं बड़ा दिन, निफ्टी के लिए 24,850-24,900 का जोन make or brea

Last Updated on July 21, 2025 11:43, AM by

अनुज सिंघल, मैनेजिंग एडिटर, सीएनबीसी आवाज

निफ्टी में आज बड़ा दिन है। 3 बड़ी कंपनियों के नतीजों का रिएक्शन दिखेगा। RIL, HDFC बैंक, ICICI बैंक आज नतीजों पर रिएक्ट करेंगे।सबसे अहम होगा आज HDFC बैंक कैसे रिएक्ट करेगा। शुक्रवार को HDFC बैंक में जोरदार शॉर्ट बने, नतीजे इतने बुरे नहीं हैं। HDFC बैंक में वैल्युएशन कंफर्ट भी है। RIL और ICICI बैंक दोनों के नतीजे अच्छे हैं। ICICI बैंक में बस वैल्युएशन कंफर्ट थोड़ा कम है। बाजार का प्राइस पैटर्न काफी खराब रहा है। निफ्टी 10, 20 DEMA और 25,000 के नीचे बंद हुआ। अब 24,850-24,900 का जोन make or break है। 24,850 पर 50 DEMA भी है और 10 week EMA भी है।

बाजार: आज है बड़ा दिन

आज सबसे अहम होगा HDFC बैंक नतीजों पर कैसे रिएक्ट करता है। HDB फाइनेंशियल में हिस्सा बेचकर HDFC बैंक को 9000 करोड़ रुपये से ज्यादा का फायदा हुआ। HDFC बैंक ने HDB फाइनेंशियल के गेन को प्रोविजनिंग के लिए इस्तेमाल किया । ज्यादा प्रोविजनिंग करना बैलेंसशीट को मजबूत करने वाला फैसला हो सकता है। HDFC बैंक का एडजस्टेड ऑपरेटिंग मुनाफा और NII अनुमान से थोड़ा बेहतर है। HDFC बैंक के नेट इंटरेस्ट मार्जिन ने थोड़ा मायूस किया है। HDFC बैंक में शुक्रवार को जोरदार शॉर्ट बने। अपने हाई से HDFC बैंक का शेयर 3% गिर चुका है। टेक्निकली भी HDFC बैंक 50 DMA पर है, आज शॉर्ट कवरिंग भी हो सकती है। अगर किसी बड़े FII को पसंद आ गया तो शेयर चल भी सकता है।

ICICI बैंक इस समय बैंकिंग का कोहिनूर हीरा है। इस बार भी ICICI बैंक के नतीजों ने सभी पैमाने पर आउटपरफॉर्म किया। नेट इंटरेस्ट मार्जिन 4.34% के मुकाबले 4.41% रही, अनुमान 4.23 का था। ICICI बैंक का NIM अनुमान से बेहतर, एसेट क्वालिटी भी स्टेबल रही। ICICI बैंक के मुनाफे में 8% से ज्यादा का बीट है। बस एक ही बात- ICICI बैंक के वैल्युएशन थोड़े महंगे हैं।

RIL के नतीजे कुल मिलाकर स्टेबल हैं

मुकेश अंबानी ने कहा कि रिलायंस नतीजों का शानदार ट्रैक रिकॉर्ड आगे भी जारी रखेगा। वहीं मॉर्गन स्टैनली ने कहा कि रिलायंस की बैलेंस शीट में न्यू एनर्जी, टेलीकॉम चमकता सितारा हैं। RIL पर ओवरवेट रेटिंग दी है और लक्ष्य 1617 का दिया है। मोतीलाल ओसवाल ने कहा कि Q1 सॉफ्ट रहा, RIL की ग्रोथ को लेकर आशावादी हैं। RIL पर खरीदारी की की सलाह, लक्ष्य 1700 (पहले 1685 था)।

बाजार: अब क्या हो रणनीति

बाजार में इस समय सेंटिमेंट खराब है। FIIs लगातार शॉर्ट पर शॉर्ट कर रहे हैं

दो दिनों से बैंक निफ्टी में ज्यादा कमजोरी है। शुक्रवार को भी FIIs ने बैंक निफ्टी में काफी बिकवाली की है। अब बाजार में दो बातें सबसे अहम हैं। पहला– घरेलू सेक्टर्स की अर्निंग रिपोर्ट और दूसरा– FIIs के शॉर्ट्स चलेंगे या फंसेंगे?इस समय अपना फोकस थोड़ा से स्टॉक specific रखिये। हर सेक्टर में आपको एक या दो विनर तो मिल ही जाएंगे। जैसे ICICI बैंक आपने कभी भी खरीदा हो, पैसा बना होगा। जहां नतीजे अच्छे नहीं हैं, वहां थोड़ा सावधान रहें। निफ्टी, बैंक निफ्टी में अगर दोनों तरफ ट्रेड नहीं कर सकते तो दूर रहें। निफ्टी भरोसा लौटने के लिए 25,300 पार करना जरूरी है। जब तक 25,300 वापस हासिल नहीं होगा, रैली कमजोर ही होगी।

निफ्टी पर रणनीति

पहला सपोर्ट 24,900-24,950 (शुक्रवार का low)पर है जबकि सबसे अहम सपोर्ट 24,850-24,900 (50 DEMA) पर है । पहला रजिस्टेंस 25,050-25,150 (शुक्रवार का शिखर) पर है। बड़ा रजिस्टेंस 25,200-25,250 (10 और 20 DEMA) पर है। कोई भी ट्रेड लेने की जल्दबाजी ना करें। पहले घंटे का एक्शन देखें और फैसला करें।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top