Last Updated on July 21, 2025 10:54, AM by
Stock Market Today: आज का दिन शेयर बाजार के लिए बेहद अहम रहने वाला है. अमेरिका-भारत के बीच ट्रेड डील की चर्चाएं, मेटल की कीमतों में तेजी, बड़े बैंकिंग और कॉर्पोरेट नतीजे, साथ ही विदेशी निवेशकों की बिकवाली—ये सभी फैक्टर बाजार की चाल तय करेंगे. संसद सत्र की शुरुआत और IPO लिस्टिंग भी निवेशकों की नजरों में रहेंगी.
भारत-अमेरिका डील पर अधूरी तस्वीर
भारत और अमेरिका के बीच पांचवें चरण की बातचीत पूरी हो चुकी है, लेकिन अब तक ट्रेड डील का कोई औपचारिक ऐलान नहीं हुआ है. वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने साफ किया है कि भारत अपने हितों से समझौता नहीं करेगा. इस अनिश्चितता का असर वैश्विक सेंटीमेंट पर दिख सकता है.
अमेरिकी बाजार में हलचल, एशियाई संकेत मिले-जुले
नैस्डैक शुक्रवार को लगातार पांचवें दिन नई ऊंचाई पर बंद हुआ, लेकिन डाओ जोंस 142 अंक गिर गया. यूरोपियन यूनियन पर अमेरिका द्वारा 15–20% टैरिफ लगाए जाने की आशंका से निवेशकों का मूड बिगड़ा. GIFT निफ्टी फिलहाल 25,050 के पास सपाट है, जबकि डाओ फ्यूचर्स में 70 अंकों की तेजी दिख रही है. जापान के बाजार आज बंद रहेंगे.
मेटल्स में उछाल, गोल्ड-चांदी मजबूत
कॉपर, जिंक और एल्युमिनियम की कीमतों में मजबूती देखी गई है. घरेलू बाजार में सोना 500 रुपए की तेजी के साथ 98,000 रुपए के ऊपर पहुंच गया है, वहीं चांदी 500 रुपए बढ़कर 1.13 लाख के पास है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सोना और चांदी हल्की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे हैं.
FII की बिकवाली जारी, DIIs बने सहारा
शुक्रवार को FIIs ने कैश सेगमेंट में 375 करोड़ की खरीदारी के बावजूद कुल 3,197 करोड़ की शुद्ध बिकवाली की. इसके उलट घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने लगातार 10वें दिन बाजार में खरीदारी की और 2,100 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे.
बैंकिंग नतीजे: HDFC मिक्स, ICICI-Yes Bank शानदार
HDFC Bank के नतीजे मिले-जुले रहे, जबकि ICICI Bank और Yes Bank ने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया. RBL Bank और Union Bank के नतीजे अनुमानों के अनुरूप रहे, वहीं AU Small Finance Bank और Bandhan Bank के नतीजे अपेक्षाकृत कमजोर रहे.
Reliance कमजोर, JSW Steel दमदार
Reliance Industries के नतीजे बाजार की उम्मीदों से कुछ कमजोर रहे, जबकि JSW Steel ने शानदार प्रदर्शन किया है. L&T Finance के नतीजे भी मिले-जुले रहे.
आज कई कंपनियों के नतीजों पर फोकस
निफ्टी में आज Ultratech Cement और Eternal के नतीजे आने वाले हैं. इसके अलावा F&O सेगमेंट में Havells India, PNB Housing Finance और Oberoi Realty के नतीजे भी बाजार की दिशा तय कर सकते हैं.
IPO अलर्ट: Anthem Biosciences की लिस्टिंग आज
63 गुना सब्सक्राइब हुए Anthem Biosciences का IPO आज लिस्ट होगा. इश्यू प्राइस 570 रुपए तय किया गया है. बाजार खुलने से पहले 8 बजे Zee Business पर अनिल सिंहवी बताएंगे कि कहां हो सकती है लिस्टिंग और क्या निवेशकों को करना चाहिए.
संसद सत्र और इनकम टैक्स बिल पर नजर
आज से संसद का मॉनसून सत्र शुरू हो रहा है. लोकसभा में आज नए इनकम टैक्स बिल पर बनी पैनल की रिपोर्ट पेश होगी, जिससे टैक्सेशन से जुड़े कुछ अहम बदलावों की उम्मीद की जा रही है.
सोने की हॉलमार्किंग में नया नियम
महंगे हो रहे गोल्ड को देखते हुए BIS ने 9 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के लिए भी हॉलमार्किंग अनिवार्य कर दी है. यह फैसला ज्वेलरी सेक्टर और उपभोक्ताओं दोनों के लिए अहम माना जा रहा है.