Markets

निफ्टी 24889-24939 बचाने में कामयाब हुआ तो पुलबैक संभव, जानें बैंक निफ्टी में कौन से लेवल हैं अहम

निफ्टी 24889-24939 बचाने में कामयाब हुआ तो पुलबैक संभव, जानें बैंक निफ्टी में कौन से लेवल हैं अहम

Last Updated on July 21, 2025 8:37, AM by

Nifty Strategy for Today: निफ्टी पर रणनीति बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार ने कहा पहला रजिस्टेंस 25083-25133 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 25210-25242/25289 पर है। वहीं पहला बेस 24889-24939पर है जबकि बड़ा बेस 24739/24787-24832 पर है।

पिछले हफ्ते 10WEMA मिला, FIIs का इंडेक्स में शॉर्ट जारी है। आज RIL, ICICI बैंक HDFC बैंक के नतीजों पर बाजार चलेगा। FII/DII की कैश में खरीदारी, अब नेट इंडेक्स शॉर्ट -1.48 लाख मिला। 25100-25200 जोन में कॉल राइटर्स हावी हुआ। 25000-24900 पर पुट राइटर्स लेकिन कॉल के मुकाबले कम हैं।

उन्होंने आगे कहा कि ग्लोबल हैंडओवर अच्छे नहीं, खुलने के बाद थोड़ा इंतजार कीजिए। मजबूती/शॉर्ट कवर के लिए रजिस्टेंस-1 (25083/133) पार होना अहम है। रजिस्टेंस-1 के नीचे बेचें/उछाल में बेचें, बेस-1 (10WEMA)/पुट राइटर्स जोन पर ट्रेंड चेक करें। बेस-1 बचाने में कामयाब हुआ तो पुलबैक संभव, टूटा तो 24832/787 दिखेगा।

बैंक निफ्टी पर राय

वीरेंद्र कुमार ने कहा पहला रजिस्टेंस 56517-56741 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 56983-57089/57268 पर है। वहीं पहला बेस 55934 (10WEMA)-56110 पर है जबकि बड़ा बेस 55447/55579-55710 पर है।

उन्होंने आगे कहा कि शुक्रवार बेहत निराशाजनक, निफ्टी बैंक ने 20DEMA तोड़ा है। HDFC बैंक और ICICI बैंक के नतीजों पर निफ्टी बैंक चलेगा। HDFC बैंक/ICICI बैंक के नतीजों में कुछ ज्यादा अच्छा नहीं है। 56000 पर पुट राइटर्स हावी और 57000 पर कॉल राइटर्स देखने को मिला।

रजिस्टेंस-1 पर 20DEMA और बेस-1 पर 10WEMA मौजूद हुआ। रजिस्टेंस-1 के नीचे बेचें और उछाल में बेचने की रणनीति रखें। मजबूती और शॉर्ट कवरिंग के लिए 57089 पार होना अहम है। रजिस्टेंस-2 (56983-57089) पार नहीं हुआ तो गिरावट बढ़ेगी। गिरावट में शुक्रवार के निफ्टी बैंक क्लोजिंग तक जा सकता है । आज कई अहम फैक्टर, मार्केट खुलने के बाद थोड़ा इंतजार करें । 10WEMA/बेस-1 से पुलबैक संभव, टूटा तो नीचे के स्तर दिखेंगे

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top