Markets

Sona Comstar Share: ऑटोमोटिव कंपनी की चीन के EV मार्केट में एंट्री, सोमवार को फोकस में रहेगा स्टॉक

Sona Comstar Share: ऑटोमोटिव कंपनी की चीन के EV मार्केट में एंट्री, सोमवार को फोकस में रहेगा स्टॉक

Last Updated on July 21, 2025 2:22, AM by Pawan

Sona Comstar Share Price: ऑटोमोटिव ओरिजिनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चर (OEM) Sona BLW Precision Forgings Ltd. (Sona Comstar) ने एक बड़ा ऐलान किया है। कंपनी ने चीन की Jinnaite Machinery Co. Ltd. (JNT) के साथ ज्वाइंट वेंचर (JV) बनाया है।

इस ज्वाइंट वेंचर के साथ Sona Comstar ड्राइवलाइन सिस्टम और कंपोनेंट्स की सप्लाई के लिए चीन और अंतरराष्ट्रीय बाजारों को टारगेट कर सकेगी। इसके चलते सोमवार, 21 जुलाई को Sona Comstar के शेयर फोकस में रहेंगे।

बोर्ड ने JV को दी मंजूरी

Sona Comstar के निदेशक मंडल ने इस JV के गठन को सीधे या अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी के माध्यम से मंजूरी दे दी है। इसका संचालन वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी छमाही से शुरू होगा। शुरुआत में इसका मकसद इलेक्ट्रिक (EV) और नॉन-EV ग्राहकों के मौजूदा ऑर्डर्स को पूरा करना रहेगा।

हिस्सेदारी का बंटवारा

समझौते के अनुसार, Sona Comstar इस JV में 12 मिलियन डॉलर का निवेश करेगी और 60% इक्विटी स्टेक अपने पास रखेगी। वहीं JNT 8 मिलियन डॉलर की परिसंपत्तियां और कारोबारी संचालन लाकर 40% हिस्सेदारी लेगी। JV का दिन-प्रतिदिन का मैनेजमेंट चीन की JNT के हाथ में होगा, लेकिन नियंत्रण Sona Comstar के पास रहेगा।

मैनेजमेंट ने क्या कहा?

Sona Comstar के मैनेजिंग डायरेक्टर और ग्रुप CEO विवेक विक्रम सिंह ने कहा, “यह साझेदारी हमारे लिए रणनीतिक रूप से अहम है। यह हमें एशिया के हाई-ग्रोथ ऑटो मार्केट में मजबूत उपस्थिति दिलाने में मदद करेगी।”

JNT की ताकत क्या है?

चीन के Hubei-स्थित Jinnaite Machinery एडवांस फाउंड्री ऑपरेट करती है, जहां पेटेंट टेक्नोलॉजी की मदद से जटिल कास्टिंग और मोल्ड बनाए जाते हैं। कंपनी चीन, नॉर्थ अमेरिका, यूरोप और जापान के ऑटो, ऑफ-हाईवे, एविएशन, रेलवे और मरीन सेक्टर के OEM ग्राहकों को सप्लाई करती है।

दोनों कंपनियों को होगा फायदा

इस ज्वाइंट वेंचर के माध्यम से Sona Comstar की सटीक इंजीनियरिंग क्षमताएं और चीन की JNT की निर्माण काबिलियत व स्थानीय बाजार पहुंच एक साथ आएंगी। इसका मकसद ड्राइवलाइन कंपोनेंट्स की बढ़ती वैश्विक मांग को पूरा करना है।

अगला कदम कानूनी दस्तावेज

Sona Comstar ने बताया कि निदेशक मंडल ने दोनों पक्षों के बीच सहमत बाध्यकारी टर्म शीट को मंजूरी दे दी है। साथ ही, अधिकारियों को शेयरहोल्डर्स एग्रीमेंट समेत सभी कानूनी दस्तावेजों को अंतिम रूप देने की अनुमति भी दे दी गई है।

Sona Comstar के शेयरों का हाल

Sona Comstar के शेयर शुक्रवार, 18 जुलाई को 1.22% की गिरावट के साथ 480.05 रुपये पर बंद हुए थे। यह स्टॉक बीते 1 साल में 32.20% नीचे आया है। इस साल यानी 2025 में भी कंपनी ने 18.86% का नेगेटिव रिटर्न दिया है। Sona Comstar का मार्केट कैप 29.84 हजार करोड़ रुपये है।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। हमारीतरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top