Uncategorized

भारत में लॉन्च होने वाली है मर्सिडीज की दमदार कूपे, सिर्फ 4.2 सेकंड में पकड़ लेगी 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार

भारत में लॉन्च होने वाली है मर्सिडीज की दमदार कूपे, सिर्फ 4.2 सेकंड में पकड़ लेगी 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार

Last Updated on July 21, 2025 2:24, AM by Pawan

Mercedes AMG CLE 53 Coupe: हाल ही में मर्सिडीज ने भारत में अपनी परफॉर्मेंस-ओरिएंटेड AMG GT 63 और GT 63 प्रो को लॉन्च किया था। इन कारों को मार्केट से अच्छा रिस्पांस देखने को मिला। अब कंपनी एक और दमदार मॉडल AMG CLE 53 कूपे इंडियन मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी में है। जानकारी के मुताबिक, यह कार 12 अगस्त को भारत में लॉन्च होगी। आइए आपको बताते हैं इस मॉडल में क्या-क्या हो सकते है खास फीचर्स।

खास डिजाइन और जबरदस्त स्टाइल

जल्द ही लॉन्च होने वाली AMG CLE 53 कूपे, मर्सिडीज के CLE लाइन-अप की कार होगी। इसके लॉन्च होने के बाद ग्राहकों को एक नया और बेहतरीन कूपे ऑप्शन मिलेगा। इस कार में भी कंपनी के अन्य AMG मॉडलों की तरह जबरदस्त फीचर्स और स्टाइल देखने को मिलेगा। इसमें सामने की तरफ वर्टिकल स्लैट्स वाली पैनामेरिकाना ग्रिल होगी। इसे खास बनाने के लिए इसमें आकर्षक LED हेडलाइट्स और इंटीग्रेटेड LED DRLs भी देखने को मिलेंगे।

कार के बाहरी डिजाइन की बात करें तो, इसका फ्रंट बम्पर मौजूदा CLE कैब्रियोलेट की तुलना में थोड़ा बड़ा होने की उम्मीद है, जिससे इसे स्पोर्टी और दमदार लुक मिलेगा। इस मॉडल में एक बड़ा एयर डैम भी होगा। फ्लेयर्ड फेंडर्स (फूले हुए मडगार्ड) इसे सेगमेंट में सबसे अलग और बोल्ड बनाएंगे। ग्राहकों को फ्रंट व्हील आर्च के पीछे एयर एग्जिट्स भी मिलेंगे, जो इसके एयरोडायनामिक्स को और बेहतर बनाएंगे।

4.2 सेकंड में पकड़ लेगी 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार

AMG CLE 53 कूपे के हुड के नीचे एक 3.0-लीटर ट्विन-टर्बो स्ट्रेट-6 इंजन आने की उम्मीद है। इसे माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम के साथ जोड़ा जाएगा। यह इंजन 449 हॉर्सपावर (hp) की अधिकतम पावर और 560 Nm का टॉर्क (ओवरबूस्ट मोड में 40 Nm एक्स्ट्रा) उत्पन्न करेगा। यह 9-स्पीड डुअल-क्लच गियरबॉक्स से लैस होगी, जो मर्सिडीज-AMG के 4Matic+ सिस्टम के माध्यम से चारों टायरों को पावर भेजेगी। इस सिस्टम के साथ यह कार बेहतरीन परफॉरमेंस और ऑल-व्हील ड्राइव की कैपेसिटी के साथ आएगी। यह कार सिर्फ 4.2 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर/घंटे की रफ्तार पकड़ लेगी। इसकी टॉप स्पीड 250 किमी/घंटा होने वाली है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top