Uncategorized

कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिला ₹239.98 करोड़ का ऑर्डर, शेयर का भाव 40 रुपये से कम, फोकस में रहेगा स्टॉक | Zee Business

कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिला ₹239.98 करोड़ का ऑर्डर, शेयर का भाव 40 रुपये से कम, फोकस में रहेगा स्टॉक | Zee Business

Last Updated on July 20, 2025 9:02, AM by

 

Order News: स्मॉलकैप कंस्ट्रक्शन कंपनी पटेल इंजीनियरिंग लिमिटेड (Patel Engineering Limited) पर बड़ी खबर है. शेयर बाजार की दी जानकारी में कंपनी बताया है कि उसे नवरत्न कंपनी (Navratna PSU) एनएचपीसी (NHPC) ₹239.98 करोड़ का वर्क ऑर्डर मिला है. इससे पहले मई के महीने में कंपनी को ₹1,318.89 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट मिला था. शुक्रवार को कंस्ट्रक्शन स्टॉक (Construction Stock) 1.13 फीसदी गिरकर 39.48  रुपये पर बंद हुआ है.

ऑर्डर के तहत क्या काम करेगी कंपनी?

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, Patel Engineering को सिक्किम के तीस्ता-V पावर स्टेशन में सिविल और हाइड्रो मैकेनिकल कार्यों के लिए एनएचपीसी लिमिटेड से 239.98 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट हासिल हुआ है. इस प्रोजेक्ट को 18 महीने में पूरा करना है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

इससे पहले मई के महीने में कंपनी को 1,318.89 करोड़ रुपये का वर्क ऑर्डर मिला था. यह काम कंपनी को सिटी एंड इंडस्ट्रीयल डेवलपमेंट कारपोरेशन ऑफ महाराष्ट्र (CIDCO) से मिला है. इस प्रोजेक्ट के तहत कंपनी को डैम का कंस्ट्रक्शन करना है.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top