Uncategorized

सालभर में इस एनर्जी स्टॉक ने दिया 33% रिटर्न, बाजार खुलते ही शेयर में हलचल तय, अमेरिका से मिला 500 MW का ऑर्डर

सालभर में इस एनर्जी स्टॉक ने दिया 33% रिटर्न, बाजार खुलते ही शेयर में हलचल तय, अमेरिका से मिला 500 MW का ऑर्डर

Last Updated on July 19, 2025 22:43, PM by Pawan

 

Waaree Energies Order: BSE 200 में शामिल सोलर एनर्जी कंपनी वारे एनर्जीज लिमिटेड पर वीकेंड में बड़ा अपडेट आया है. कंपनी के हाथ एक बड़ा विदेशी ऑर्डर लगा है. शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक कंपनी को अमेरिका से 500 मेगावाट के सोलर मॉड्यूल की सप्लाई का काम मिला है. ऑर्डर के बाद सोमवार को बाजार खुलने के बाद इस एनर्जी स्टॉक पर हलचल मच सकती है. शुक्रवार को कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी का शेयर 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुआ है.

सब्सिडियरी कंपनी को मिला ऑर्डर

वारे एनर्जी की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक कंपनी को ये ऑर्डर कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली अमेरिकी सब्सिडियरी कंपनी वारे सोलर अमेरिकाज को मिला है. यह ऑर्डर अमेरिका के एक प्रतिष्ठित ग्राहक ने दिया है. कंपनी वहां बड़े स्तर पर सोलर और एनर्जी स्टोरेज प्रोजेक्ट्स का डेवलपर और मालिक-ऑपरेटर है. कंपनी इस ऑर्डर के तबत वित्त वर्ष 2026-27 के दौरान 500 मेगावाट क्षमता वाले सोलर मॉड्यूल को सप्लाई करेगी.

कामत ट्रांसफॉमर्स का नहीं कर पाई थी अधिग्रहण

कंपनी ने शेयर बाजार की अपनी फाइलिंग में बताया है कि इस सौदे में प्रमोटर ग्रुप का कोई हित नहीं है. इसके अलावा किसी भी संबंधित पार्ट के साथ किया गया लेनदेन नहीं है. इससे पहले कंपनी ने अपनी फाइलिंग में कामत ट्रांसफॉर्मर्स प्राइवेट लिमिटेड के अधिग्रहण के बारे बताया था कि दोनों पक्ष तय समय-सीमा के अंदर किसी भी समझौते की शर्तों पर सहमत नहीं हो पाए हैं. ऐसे में यह प्रस्तावित सौदा पूरा नहीं हो पाया है.

सालभर में दिया 33% रिटर्न

शुक्रवार को कारोबारी सत्र के दौरान वारे एनर्जीज का शेयर BSE पर 2.67% या 85.55 अंकों की गिरावट के साथ 3121.65 रुपए पर बंद हुआ है. NSE पर 2.92 % या 93.50 अंक कमजोर होकर 3,112.50 रुपए पर बंद हुआ है. कंपनी का 52 वीक हाई 3,743 रुपए और 52 वीक लो 1,863 रुपए है. कंपनी का शेयर इस साल अब तक 8.75% तक चढ़ चुका है. वहीं,पिछले 6 महीने में 18.14% और सालभर में 33.04% का रिटर्न दिया है.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top