Last Updated on July 19, 2025 15:56, PM by
HDFC Bank का अप्रैल-जून 2025 तिमाही में स्टैंडअलोन बेसिस पर शुद्ध मुनाफा 18155.21 करोड़ रुपये रहा यह एक साल पहले के मुनाफे 16174.75 करोड़ रुपये से 12 प्रतिशत ज्यादा है। बैंक की कुल इनकम सालाना आधार पर प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 99200.03 करोड़ रुपये हो गई। जून 2024 तिमाही में यह 83701.25 करोड़ रुपये थी।
स्पेशल डिविडेंड और बोनस शेयर
बैंक ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 5 रुपये प्रति शेयर के स्पेशल अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 25 जुलाई 2025 है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे। डिविडेंड का पेमेंट पात्र शेयरहोल्डर्स को 11 अगस्त को किया जाएगा।
इसके अलावा बैंक ने शेयरहोल्डर्स के लिए 1:1 के रेशियो में बोनस शेयरों का भी ऐलान किया है। इसका मतबल है कि शेयरहोल्डर्स को उनके पास मौजूद एचडीएफसी बैंक के हर एक शेयर पर 1 नया शेयर बोनस के तौर पर मिलेगा। बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट 27 अगस्त 2025 है।