Last Updated on July 19, 2025 11:48, AM by
BTST/STBT Calls for Monday : बाजार में कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन काफी दबाव रहा। सेंसेक्स, निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 502 प्वाइंट गिरा तो वहीं निफ्टी 143 प्वाइंट फिसल गया। बैंक निफ्टी में भी 546 प्वाइंट की गिरावट दर्ज की गई। कारोबार के दौरान बैंकिंग, PSE, फार्मा शेयरों में दबाव दिखा। जबकि मेटल इंडेक्स हल्की बढ़त पर बंद हुआ। निफ्टी के 50 में से 35 शेयरों में गिरावट रही। सेंसेक्स के 30 में से 23 शेयरों में गिरावट नजर आई। निफ्टी बैंक के 12 में से 10 शेयरों में गिरावट रही। ऐसे में बाजार बंद होने से पहले एक्सपर्ट्स ने निवेशकों और ट्रेडर्स के लिए BTST और STBT कॉल्स सुझाये। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इनमें ट्रेड लेकर अच्छी कमाई की जा सकती है। जानते हैं स्टॉक्स के नाम और टारगेट प्राइस-
prakashgaba.com के प्रकाश गाबा का BTST कॉल – SAIL
प्रकाश गाबा ने अगले हफ्ते कमाई के लिए बीटीएसटी कॉल देते हुए सेल में खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 136.65 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 140 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें 135.75 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
कविता जैन ने अगले हफ्ते कमाई के लिए बीटीएसटी कॉल देते हुए लेमन ट्री होटल्स में खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 154 के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 164 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 150 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
rachanavaidya.in की रचना वैद्य का STBT कॉल – SBI Cards
रचना वैद्य ने अगले हफ्ते कमाई के लिए एसटीबीटी कॉल देते हुए एसबीआई कार्ड में बिकवाली करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 893 रुपये के स्तर पर बिकवाली करें। इसमें 885 रुपये के लेवल देखने को मिल सकते हैं। इसमें 900 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
www.rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते का BTST कॉल – Tata Steel
राजेश सातपुते ने अगले हफ्ते कमाई के लिए बीटीएसटी कॉल देते हुए टाटा स्टील में खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 162 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 168 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें 160 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का BTST कॉल – Bajaj Finance
मानस जायसवाल ने अगले हफ्ते कमाई के लिए बीटीएसटी कॉल देते हुए बजाज फाइनेंस में खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 942 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 975 रुपये तक लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 929 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी उन्होंने दी।