Last Updated on July 19, 2025 8:36, AM by
MRPL Q1 Result: मिनिरत्न ऑयल पीएसयू मैंगलोर रिफाइनरी एंड पेट्रोलियम लिमिटेड (MRPL) ने शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद अपने तिमाही नतीजे जारी कर दिए हैं. वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में कंपनी सालाना आधार पर मुनाफे से घाटे में आ गई है. यही नहीं, रेवेन्यू और कामकाजी मुनाफे के मोर्चे में भी गिरावट देखने को मिली है. इसके अलावा कंपनी का मार्जिन भी गिरा है. शुक्रवार को कारोबारी सत्र के दौरान MRPL का शेयर हल्की तेजी के साथ बंद हुआ है.
271.97 करोड़ रुपए का नुकसान
MRPL की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक कंपनी को वित्त वर्ष 2026 की अप्रैल से जून की तिमाही में 271.97 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 363.14 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट हुआ था. इसके अलावा रेवेन्यू 24 फीसदी गिरकर 17356.23 करोड़ रुपए हो गया है. वहीं, पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 24,595.87 करोड़ रुपए रहा था. अप्रैल 2025 के दौरान किसी भी अप्रैल महीने के मुकाबले अभी तक का सबसे ज्यादा क्रूड ऑयल प्रोसेस किया, जो 1512 TMT है.
84 फीसदी टूटा कंपनी का कामकाजी मुनाफा
MRPL ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया है कि कंपनी का कामकाजी मुनाफा 84 फीसदी तक गिरकर 179.59 करोड़ रुपए हो गया है. पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में ये 1129.95 करोड़ रुपए था. वहीं, मार्जिन 4.6 फीसदी से टूटकर 1 फीसदी रह गया है. कंपनी के फेज-2 कॉम्प्लेक्स की प्रमुख यूनिटों का शटडाउन पूरा हो गया है. ऑयल पीएसयू का ग्रॉस रिफाइनिंग मार्जिन (GRM) 3.88 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल रहा. वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में 4.70 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल था.
लाल निशान पर बंद हुआ शेयर
शुक्रवार को कारोबारी सत्र के दौरान MRPL का शेयर 1.22% या 1.80 अंकों की बढ़त के साथ 149.35 रुपए पर बंद हुआ है. NSE पर 1.19 % या 1.75 अंकों की तेजी के साथ 149.25 रुपए पर बंद हुआ है. कंपनी का 52 वीक हाई 241.20 रुपए और 52 वीक लो 98.92 रुपए है. इस साल ये पीएसयू स्टॉक 0.01 फीसदी तक टूटकर चुका है. पिछले छह महीने में 3.73% रिटर्न दिया है. पिछले एक साल में 30.94% तक टूट चुका है.