Uncategorized

Indiqube Spaces IPO: ₹700 करोड़ के इश्यू के लिए प्राइस बैंड सेट, 23 जुलाई से ओपनिंग; वेस्टब्रिज कैपिटल भी है निवेशक

Indiqube Spaces IPO: ₹700 करोड़ के इश्यू के लिए प्राइस बैंड सेट, 23 जुलाई से ओपनिंग; वेस्टब्रिज कैपिटल भी है निवेशक

Last Updated on July 18, 2025 16:57, PM by

Indiqube Spaces IPO: मैनेज्ड वर्कप्लेस सॉल्यूशन उपलब्ध कराने वाली इंडीक्यूब स्पेसेज का 700 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू 23 जुलाई को खुलेगा। इसके लिए प्राइस बैंड तय हो गया है। यह 225-237 रुपये प्रति शेयर है। लॉट साइज 63 शेयर है। एंकर इनवेस्टर 22 जुलाई को बोली लगा सकेंगे। इस IPO के ड्राफ्ट को इस साल मार्च में कैपिटल मार्केट रेगुलेटर SEBI से मंजूरी मिली थी।

IPO में 650 करोड़ रुपये के 2.74 करोड़ नए शेयर रहेंगे। साथ ही प्रमोटर ऋषि दास और मेघना अग्रवाल की ओर से 50 करोड़ रुपये के शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) रहेगा। पहले इस इश्यू में 750 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होने की बात कही गई थी। लेकिन अब इश्यू के साइज को घटा दिया गया है।

कंपनी में 5.79 प्रतिशत हिस्सेदारी वेंचर कैपिटल फर्म वेस्टब्रिज कैपिटल की है। साथ ही 0.98 प्रतिशत हिस्सेदारी दिग्गज निवेशक आशीष गुप्ता के पास है। लेकिन OFS में वेस्टब्रिज कैपिटल शेयरों को बिक्री के​ लिए नहीं रखेगी।

शेयर कब होंगे लिस्ट

Indiqube Spaces IPO 25 जुलाई को बंद होगा। इसके बाद अलॉटमेंट 28 जुलाई को फाइनल होगा। शेयरों की लिस्टिंग BSE और NSE पर 30 जुलाई को होगी। IPO में 75 प्रतिशत हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए, 15 प्रतिशत हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए और 10 प्रतिशत हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के​ लिए रिजर्व है।

IPO के पैसों का कैसे होगा इस्तेमाल

बेंगलुरु की इंडिक्यूब स्पेसेज अपने IPO में नए शेयरों को जारी कर हासिल होने वाले पैसों का इस्तेमाल नए सेंटर्स शुरू करने के लिए पूंजीगत खर्च को लेकर, और कर्ज चुकाने के लिए करेगी। बाकी बचे पैसे सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए रहेंगे। रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज के पास इस इश्यू के लिए जमा किए गए रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (RHP) के मुताबिक, मई 2025 तक कंपनी पर कुल 332 करोड़ रुपये की उधारी थी।

वित्तीय स्थिति

कंपनी 769 क्लाइंट्स को सर्विस देती है। क्लाइंट्स में एनफेज, मिंत्रा, जीरोधा, नोब्रोकर, upGrad, सीमंस, जसपे, निंजाकार्ट जैसे नाम शामिल हैं। वित्त वर्ष 2024-25 में इंडिक्यूब स्पेसेज की कुल इनकम 1103 करोड़ रुपये रही, यह एक साल पहले से 27 प्रतिशत ज्यादा है। EBITDA 660 करोड़ रुपये और रहा और शुद्ध मुनाफा 139.62 करोड़ रुपये दर्ज किया गया।। Indiqube Spaces IPO के लिए ICICI Securities और JM Financial बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं। रजिस्ट्रार MUFG इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (Link Intime) है

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top