Last Updated on July 18, 2025 10:42, AM by
तत्व चिंतन फार्मा केम लिमिटेड (Tatva Chintan Pharma Chem) के शेयरों में आज 18 जुलाई को भारी तेजी देखने को मिली। शुरुआती कारोबार में ही कंपनी के शेयरों का भाव 12% तक उछलकर 1,066.50 रुपये के भाव तक पहुंच गया। यह तेजी कंपनी के साथ एक दिग्गज निवेशक, मुकुल अग्रवाल का नाम जुड़ने की खबर के बाद आई है। कंपनी के जून तिमाही तक के शेयरहोल्डिंग आंकड़ों के मुताबिक, मुकुल अग्रवाल ने कंपनी में हिस्सेदारी खरीदी है। यह खबर बाजार में फैलते ही निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ गई और शेयर ने छलांग लगा दी।
रिपोर्ट के मुताबिक, मुकुल अग्रवाल ने अप्रैल से जून तिमाही के दौरान कंपनी में 1.28% हिस्सेदारी खरीदी है। मार्च तिमाही की रिपोर्ट में उनका नाम शेयरधारकों की सूची में नहीं था, यानी यह निवेश हाल ही में किया गया है।
म्यूचुअल फंड्स ने घटाई हिस्सेदारी
हालांकि, गोल्डमैन सैक्स (Goldman Sachs) अपनी 2.59% हिस्सेदारी के साथ कंपनी में बना हुआ है और यह शेयर उसके इंडिया इक्विटी पोर्टफोलियो (India Equity Portfolio) का हिस्सा है।
रिटेल निवेशक कम, हिस्सेदारी स्थिर
रिटेल निवेशकों की संख्या में भी मामूली गिरावट देखने को मिली। जून तिमाही के अंत में 2 लाख रुपये तक की ऑथोराइज्ड कैपिटल रखने वाले रिटेल निवेशकों की संख्या 75,486 से घटकर 73,930 हो गई। हालांकि, कंपनी में उनकी कुल हिस्सेदारी लगभग 15% पर स्थिर बनी रही।
IPO प्राइस से अब भी नीचे है शेयर
तत्व चिंतन फार्मा केम का आईपीओ जुलाई 2021 में आया था। इसके शेयर स्टॉक एक्सचेंजों पर 1,083 रुपये प्रति शेयर के भाव पर लिस्ट हुआ था। हालांकि शुक्रवार को आई 13.5% की तेजी के बावजूद, यह शेयर अब भी अपने IPO प्राइस से नीचे कारोबार कर रहा है। इस साल अब तक Tatva Chintan के शेयरों में 23% की तेजी आई है, लेकिन कंपनी को अब भी पूरी तरह से निवेशकों का भरोसा जीतना बाकी है।