Markets

Axis Bank का शेयर 6% क्रैश, तिमाही नतीजों के बाद गिरावट, अब क्या करें निवेशक?

Axis Bank का शेयर 6% क्रैश, तिमाही नतीजों के बाद गिरावट, अब क्या करें निवेशक?

Last Updated on July 18, 2025 10:44, AM by

Axis Bank Shares: एक्सिस बैंक के शेयरों में शुक्रवार को भारी गिरावट आई और शुरुआती कारोबार में इसका भाव 6% तक टूटकर 1,090 रुपये के स्तर पर आ गया। यह गिरावट बैंक के जून तिमाही के नतीजों के बाद आई, जिसके बाद कुछ प्रमुख ब्रोकरेज फर्मों ने इसके शेयर की रेटिंग को घटा दिया। एक्सिस बैंक ने गुरुवार को बाजार बंद होने के बाद अपने अप्रैल-जून तिमाही के नतीजे पेश किए थे, जिन्हें बाजार ने निराशाजनक माना।

क्यों टूटा शेयर?

ब्रोकरेज फर्म Nuvama और JPMorgan ने एक्सिस बैंक के शेयर पर अपनी रेटिंग घटा दी है।

JPMorgan ने FY26, FY27 और FY28 के EPS अनुमानों में क्रमशः 9%, 4% और 4% की कटौती की है और कहा कि अब स्टॉक में ज्यादा तेजी की संभावना सीमित है।

कुछ ब्रोकेरेज अभी भी बुलिश

सभी ब्रोकरेज फर्मों का रुख एक्सिस बैंक पर नेगेटिव नहीं है। ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म Bernstein ने अभी भी शेयर पर ‘आउटपरफॉर्म’ की रेटिंग को बरकरार रखा है और टारगेट प्राइस ₹1,300 रखा है। उनके मुताबिक, भले ही यह एक और कमजोर तिमाही रही हो, लेकिन अब शायद एक्सिस बैंक का सबसे खराब दौर पीछे छूट रहा है।

CLSA ने भी “आउटपरफॉर्म” की रेटिंग बनाए रखी है, लेकिन टारगेट प्राइस ₹1,400 से घटाकर ₹1,350 कर दिया है। CLSA ने बताया कि अगर हम इंटरेस्ट रिवर्सल को एडजस्ट करते हैं, तो NIMs में गिरावट महज 13 बेसिस पॉइंट की रही।

Investec ने भी बैंक पर अपना भरोसा कायम रखा है और ‘Buy (खरीदें)’ रेटिंग बरकरार रखते हुए टारगेट प्राइस को ₹1,430 से घटाकर ₹1,350 किया है। उसका मानना है कि FY27 में बैंक का रिटर्न ऑन एसेट्स (RoA) 1.4% और रिटर्न ऑन इक्विटी (RoE) 14% तक पहुंच सकता है, और मौजूदा वैल्यूएशन अब भी लुभावना है।

शेयर का प्रदर्शन

सुबह 9.40 बजे के करीब, एक्सिस बैंक के शेयर एनएसई पर 3.9 फीसदी की गिरावट के साथ 1,114.60 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। पिछले एक महीने में बैंक के शेयरों में करीब 8.71 फीसदी की गिरावट आई है। वहीं इस साल की शुरुआत से अबतक इसने महज करीब 4 फीसदी का रिटर्न दिया है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top