Markets

Cello World हर शेयर पर बांटेगी ₹1.5 का डिविडेंड, यह रिकॉर्ड डेट हुई है तय

Cello World हर शेयर पर बांटेगी ₹1.5 का डिविडेंड, यह रिकॉर्ड डेट हुई है तय

Last Updated on July 18, 2025 8:31, AM by

Cello World Limited ने घोषणा की है कि उसकी 7वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) शुक्रवार, 08 अगस्त, 2025 को दोपहर 01:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग/अन्य ऑडियो विजुअल माध्यम (VC/OAVM) के माध्यम से आयोजित की जाएगी. कंपनी ने फाइनेंशियल ईयर 2024-25 के लिए ₹5 प्रति इक्विटी शेयर पर ₹1.5 का लाभांश भी घोषित किया. रिमोट ई-वोटिंग की अवधि 05 अगस्त, 2025 से शुरू होगी और 07 अगस्त, 2025 को समाप्त होगी.

सदस्यों के वोटिंग अधिकार कट-ऑफ डेट, जो कि शुक्रवार, 01 अगस्त, 2025 है, के अनुसार उनकी शेयरहोल्डिंग के अनुपात में होंगे. रिमोट ई-वोटिंग मंगलवार, 05 अगस्त, 2025 को सुबह 09:00 बजे (IST) शुरू होगी और गुरुवार, 07 अगस्त, 2025 को शाम 05:00 बजे (IST) समाप्त होगी. MIIPL द्वारा इस अवधि के बाद ई-वोटिंग मॉड्यूल को निष्क्रिय कर दिया जाएगा. इसके अतिरिक्त, AGM में एक इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग सिस्टम के माध्यम से वोटिंग उन सदस्यों के लिए उपलब्ध होगी जिन्होंने पहले से रिमोट वोट नहीं डाला है

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top