Last Updated on July 17, 2025 16:05, PM by Pawan
L&T Technology Share Price : एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज लिमिटेड का अप्रैल-जून 2025 तिमाही के दौरान कंपनी के शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा 0.67 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 315.7 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 313.6 करोड़ रुपये रहा। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 2866 करोड़ रुपये रहा। यह जून 2024 तिमाही के रेवेन्यू 2461.9 करोड़ रुपये से 16.4 प्रतिशत ज्यादा है। कंपनी के नतीजे बाजार को पसंद आये हैं। आईटी सेक्टर का ये स्टॉक नतीजों के दूसरे दिन बढ़त पर कारोबार करता नजर आया। आज दोपहर 12.13 बजे के दौरान ये शेयर 92 रुपये या 2.13 प्रतिशत चढ़कर 4435 के स्तर के करीब कारोबार करता नजर आया। चार ब्रोकरेजेज ने इस पर अलग-अलग राय दी है।
सिटी ने एलएंडटी टेक्नोलॉजी पर कहा कि कंपनी के Q1 नतीजे कमजोर रहे। रेवेन्यू उम्मीद से कम नजर आया। मार्जिन अनुमान के मुताबिक दिखाई दिया। ब्रोकरेज का कहना है कि पहली तिमाही से दूसरी तिमाही बेहतर रह सकती है। सिटी ने इस पर बिकवाली की रेटिंग दी है। इसका टारगेट 4015 रुपये तय किया है।
MORGAN STANLEY ON L&T TECH
मॉर्गन स्टैनली ने एलएंडटी टेक पर कहा कि कंपनी के Q1 नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे। पिछली तीन तिमाही से कंपनी के डील्स में मजबूती रही। मार्जिन में धीरे-धीरे रिकवरी संभव है। ब्रोकरेज ने इस पर इक्वल वेट रेटिंग दी है। इसका टारगेट 4500 रुपये तय किया है।
एचएसबीसी ने एलएंडी टेक पर होल्ड रेटिंग दी है। इसका टारगेट 4790 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज ने कहा कि 1QFY26 में रेवेन्यू और मार्जिन अनुमान से कम रहा।
(डिस्क्लेमरः stock पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)
