Markets

Ashok Leyland के शेयरों में क्यों दिख रही 50% की गिरावट? 251 रुपये से सीधे ₹125 पर आया भाव

Ashok Leyland के शेयरों में क्यों दिख रही 50% की गिरावट? 251 रुपये से सीधे ₹125 पर आया भाव

Last Updated on July 16, 2025 16:55, PM by

Ashok Leyland Shares: कमर्शियल व्हीकल बनाने वाली दिग्गज कंपनी अशोक लीलैंड (Ashok Leyland) के शेयरों में आज 16 जुलाई को कई ट्रेडिंप ऐप पर 50% तक की गिरावट देखने को मिली। मंगलवार 15 जुलाई को अशोक लीलैंड के शेयर 251 रुपये के भाव पर बंद हुए, लेकिन आज यह करीब 125 रुपये के आसपास खुला। हालांकि यह कोई शेयर में गिरावट नहीं है। शेयरों का भाव में यह बदलाव कंपनी के 1:1 बोनस शेयर इश्यू के चलते आया है।

क्या है बोनस इश्यू का असर?

अशोक लीलैंड के शेयर आज बुधवार से “एक्स-बोनस” के तौर पर कारोबार कर रहे हैं। इसका मतलब है कि बोनस इश्यू को ध्यान में रखते हुए कंपनी के शेयर का भाव आज से एडजस्ट हो गया है। हालांकि इसके निवेश की वैल्यू पर कोई असर नहीं पड़ेगा। इसे उदाहरण से समझते हैं।

14 साल बाद कंपनी ने दिया बोनस शेयर

कंपनी ने मई में घोषणा की थी कि वह अपने शेयरधारकों को 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करेगी। इसके अनुसार, हर योग्य शेयरधारक को उसके पास मौजूद हर एक शेयर के बदले में एक बोनस शेयर मिलेगा। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 16 जुलाई तय की गई थी।

कंपनी ने बताया था कि बोनस शेयर 17 जुलाई को अलॉट किए जाएंगे, और इनका ट्रेडिंग 18 जुलाई से शुरू होगा।यह 14 सालों में कंपनी का पहला बोनस इश्यू है। इससे पहले अशोक लीलैंड ने साल 2011 में अपने शेयरधारकों को बोनस शेयर बांटा था।

आर्थिक प्रदर्शन रहा मजबूत

अशोक लीलैंड के अभी तक जून तिमाही के नतीजे नहीं आए हैं। इससे पहले मार्च तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 38.4% बढ़कर ₹1,246 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल इसी अवधि में ₹900 करोड़ था। रेवेन्यू में भी इस दौरान 5.7% की तेजी आई, जो ₹11,906.7 करोड़ रुपये रहा।

निवेशकों के लिए क्या मायने रखता है यह बदलाव?

यह गिरावट वास्तविक नुकसान नहीं है, बल्कि सिर्फ प्राइस एडजस्टमेंट है। निवेशकों के पास अब ज्यादा शेयर होंगे, लेकिन उनकी कीमत आधी होगी। इससे कुल निवेश पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top