Last Updated on July 16, 2025 7:27, AM by
Stock Market Prediction: दलाल स्ट्रीट पर मंगलवार को तेजी देखने को मिली थी। दोनों प्रमुख सूचकांक बढ़कर बंद हुए थे। बंबई शेयर बाजार (BSE) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 317.45 अंक चढ़कर 82,570.91 अंक पर पहुंचा था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 113.50 अंक की तेजी के साथ 25,195.80 अंक पर बंद हुआ था।
इन शेयरों में दिख रही खरीदारी
जिन शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है, उनमें Swan Energy, FACT, Sobha, Anant Raj, Authum Investment, Neuland Labs और Hero MotoCorp हैं। इन शेयरों ने अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार कर लिया है। यह इन शेयरों में तेजी का संकेत देता है।
इन स्टॉक्स में मंदी के संकेत
एमएसीडी (MACD) ने JP Power, Inox Wind, Tejas Networks, Ola Electric Mobility, Five-Star Business Finance, Premier Energies और HCL Tech के शेयर में मंदी का संकेत दिया है। इसका मतलब है कि अब इन शेयरों में गिरावट शुरू हो गई है।