Uncategorized

डॉली खन्‍ना ने इस ‘छुटकू’ शेयर पर लगाया दांव, खरीदी 1.55% हिस्‍सेदारी, कहां सबसे ज्‍यादा डाला पैसा?

डॉली खन्‍ना ने इस ‘छुटकू’ शेयर पर लगाया दांव, खरीदी 1.55% हिस्‍सेदारी, कहां सबसे ज्‍यादा डाला पैसा?

Last Updated on July 16, 2025 7:28, AM by

मशहूर निवेशक डॉली खन्ना ने कॉफी डे एंटरप्राइजेज में 1.55% हिस्सेदारी खरीदी है, जिससे कंपनी के शेयरहोल्डिंग पैटर्न में उनका नाम पहली बार दिखाई दिया है। इसके साथ ही, उन्होंने प्रकाश इंडस्ट्रीज में भी अपना निवेश बढ़ाया है और अब उनके पास कंपनी के 2.27% शेयर हैं। डॉली खन्ना की निवेश रणनीति छोटे और कम ज्ञात कंपनियों पर केंद्रित है।

नई दिल्‍ली: मशहूर निवेशक डॉली खन्ना की दिलचस्पी अब कॉफी डे एंटरप्राइजेज में बढ़ गई है। जून 2025 के अंत तक उनके पास इस स्‍मॉल-कैप कंपनी के 32.78 लाख शेयर थे। यह कंपनी की 1.55% हिस्सेदारी है। डॉली खन्ना ने स्मॉल-कैप मल्टीबैगर प्रकाश इंडस्ट्रीज में भी अपना निवेश बढ़ाया है। उन्होंने कंपनी में 0.2% हिस्सेदारी और खरीदी है। अब उनके पास कंपनी के 2.27% शेयर हैं। इनकी संख्या 40,56,674 है। डॉली खन्ना छुपे रुस्‍तमों में निवेश करने के लिए जानी जाती हैं। उनके पोर्टफोलियो में 16 स्टॉक हैं। इनकी कुल कीमत 458.8 करोड़ रुपये से ज्यादा है।डॉली खन्ना का नाम कॉफी डे एंटरप्राइजेज के शेयरहोल्डिंग पैटर्न में पहली बार दिखा है। मार्च 2025 तिमाही के अंत तक उनका नाम शेयरहोल्डिंग पैटर्न में नहीं था। इसका मतलब है कि या तो उन्होंने अभी निवेश किया है या पहले उनके पास 1% से कम हिस्सेदारी थी। 1% से कम हिस्सेदारी होने पर जानकारी देना जरूरी नहीं होता है।

प्रकाश इंडस्‍ट्रीज में बढ़ा द‍िया है न‍िवेश

यही नहीं, डॉली खन्ना ने जून 2025 तिमाही में प्रकाश इंडस्ट्रीज में भी अपना निवेश बढ़ाया है। उन्होंने 0.2% हिस्सेदारी और खरीदी है। अब उनके पास कंपनी के 2.27% शेयर हैं, जिनकी संख्या 40,56,674 है।

ट्रेंडलाइन के डेटा के अनुसार, डॉली खन्ना के पास कुल 16 स्टॉक हैं। इन स्टॉक्स की कीमत 458.8 करोड़ रुपये से ज्यादा है। जून तिमाही के शेयरहोल्डिंग के अनुसार, डॉली खन्ना की सबसे ज्यादा हिस्सेदारी जुआरी इंडस्‍ट्रीज में है। यह 1.7% है। इसके अलावा, उन्होंने GHCL और पॉलीप्‍लेस कॉर्पोरेशन में भी निवेश किया है। इन दोनों कंपनियों में उनकी हिस्सेदारी 1.1% है।

चेन्नई की डॉली खन्ना उन कंपनियों में निवेश करने के लिए जानी जाती हैं जिनके बारे में कम लोग जानते हैं। अक्सर, उनकी चुनी हुई कंपनियां बाजार में अच्छा प्रदर्शन करती हैं। वह 1996 से शेयर बाजार में निवेश कर रही हैं।

कैसा रहा है कॉफी डे एंटरप्राइजेज का प्रदर्शन?

कॉफी डे एंटरप्राइजेज 1996 में शुरू हुई थी। यह कंपनी कई तरह के काम करती है। इनमें कॉफी और उससे जुड़ी सेवाएं, लॉजिस्टिक्स, फाइनेंशियल सेवाएं, ऑफिस स्पेस किराए पर देना, हॉस्पिटैलिटी सेवाएं और निवेश शामिल हैं। यह कॉफी डे ग्रुप की पैरेंट कंपनी है। ग्रुप कंपनी एक रिसॉर्ट भी चलाती है, कंसल्टेंसी सेवाएं देती है और कॉफी बीन्स का व्यापार भी करती है।

पिछले एक साल में कॉफी डे एंटरप्राइजेज के शेयरों में 32.11% की गिरावट आई है। लेकिन, इस साल शेयरों में अच्छी रिकवरी हुई है। साल की शुरुआत से अब तक शेयर 52.01% बढ़े हैं। पिछले छह महीनों में स्टॉक 25.48% बढ़ा है। पिछले तीन महीनों में इसमें 30.69% की बढ़त हुई है। हालांकि, एक महीने में स्टॉक में सिर्फ 1.34% की बढ़त दर्ज की गई है। मंगलवार को BSE पर स्टॉक 7% बढ़कर 36.24 रुपये पर बंद हुआ था।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top