Last Updated on July 15, 2025 18:01, PM by
Smartworks Coworking Spaces IPO: स्मार्टवर्क्स कोवर्किंग स्पेस IPO के लिए सब्सक्रिप्शन 14 जुलाई को बंद हो गया। ₹445 करोड़ के इस मेनबोर्ड इश्यू को निवेशकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली। निवेशकों ने 13.45 गुना से अधिक बोली लगाई। QIB कोटे में 24.41 गुना, गैर-संस्थागत निवेशकों के कोटे में 22.73 गुना वहीं रिटेल कोटे में 3.53 गुना सब्सक्रिप्शन देखने को मिला। कंपनी ने अपने IPO खुलने से पहले एंकर निवेशकों से ₹173.64 करोड़ जुटाए है। Smartworks Coworking के IPO का अलॉटमेंट आज यानी 15 जुलाई को फाइनल होगा। इसकी लिस्टिंग 17 जुलाई को होनी है। आइए आपको बताते हैं कैसे आप अपना अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते है।
ऐसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस
ऑप्शन 1: MUFG Intime India (रजिस्ट्रार) वेबसाइट पर
IPO चुनें: ड्रॉपडाउन मेनू से ‘Smartworks Coworking Spaces Limited IPO’ चुनें।
पहचान मोड चुनें: आवेदन संख्या/ DP ID या Client ID/ पैन आईडी
आवेदन प्रकार चुनें: ASBA (एप्लीकेशन सपोर्टेड बाय ब्लॉक्ड अमाउंट) या गैर-ASBA में से चुनें।
डेटा दर्ज करें: अपना पैन, आवेदन संख्या, या डीमैट खाता नंबर जो भी सेलेक्ट किए हो वो दर्ज करें।
कैप्चा फिल करें: सुरक्षा सत्यापन के लिए कैप्चा भरें और सबमिट पर क्लिक करें।
ऑप्शन 2: BSE की वेबसाइट पर ऐसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस
इश्यू प्रकार चुनें: इश्यू प्रकार के रूप में इक्विटी चुनें।
IPO चुनें: ड्रॉपडाउन मेनू से Smartworks Coworking Spaces Limited IPO चुनें।
डेटा दर्ज करें: अपना आवेदन संख्या या पैन नंबर दर्ज करें।
कैप्चा फिल करें: ‘आई एम नॉट ए रोबोट’ कैप्चा पर टिक करें और अपनी अलॉटमेंट स्टेटस स्थिति देखने के लिए ‘सर्च’ पर क्लिक करें।
स्मार्टवर्क्स कोवर्किंग स्पेस IPO का लेटेस्ट ग्रे मार्केट प्रीमियम
आईपीओ मार्केट के पर्यवेक्षकों के अनुसार, फिलहाल स्मार्टवर्क्स कोवर्किंग स्पेस का ग्रे मार्केट प्रीमियम(GMP) ₹16 है, जो इसके ऊपरी IPO प्राइस ₹407 के मुकाबले 3.93 प्रतिशत ज्यादा है। इसका मतलब है कि शेयरों के ₹423 प्रति शेयर पर लिस्ट होने की उम्मीद है। यह एक एवरेज लिस्टिंग का संकेत देता है।