Uncategorized

ऑर्डर के बाद भागा ये ग्रीन एनर्जी स्टॉक, 3 महीने में दिया 30% रिटर्न

ऑर्डर के बाद भागा ये ग्रीन एनर्जी स्टॉक, 3 महीने में दिया 30% रिटर्न

Last Updated on July 15, 2025 15:10, PM by Pawan

 

Solar Stock: रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी केपीआई ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने शेयर बाजार को भेजी सूचना में बताया कि उसे एक बड़ा ऑर्डर मिला है जिसके बाद शेयर में जोरदार एक्शन देखा जा रहा है. कंपनी को 150MW का विंड पावर प्रोजेक्ट ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर GUVNL यानी गुजरात उर्जा विकास निगम लिमिटेड से मिला है. ऑर्डर मिलने के बाद मैनेजमेंट ने कहा कि 2030 तक 10 GW के ऑर्डर बुक को अचीव करने की दिशा में यह सफल कदम है. यह शेयर आज 3% से अधिक तेजी के साथ 550 रुपए (KPI Green Energy Share Price) की रेंज में कारोबार कर रहा है. बता दें कि केपीआई ग्रीन मुख्य रूप से सोलर और विंड एनर्जी सेगमेंट में है.

सोलर और विंड एनर्जी की दिग्गज कंपनी

KPI Green Energy  एक पावर जेनरेशन कंपनी है मुख्य रूप से सोलर एंड हायब्रिड पावर जेनरेशन बिजनेस में है. यह IPP यानी इंडिपेंडेंट पावर प्रोड्यूसर और CPP यानी कैप्टिव पावर प्रोड्यूसर के तौर पर काम करती है. 31 मार्च 2025 के आधार पर कंपनी की एक्यूमुलेटिव इंस्टॉल्ड कैपेसिटी 950+ MW है और 2.96+ GW की अपकमिंग कैपेसिटी है. ऐसे में कंपनी की कुल इंस्टॉल्ड और क्यूमलेटिंग कैपेसिटी 3.90+ GW की है. इसमें आईपीपी सेगमेंट की कैपेसिटी 1.70+ GW और सीपीपी सेगमेंट की कैपेसिटी 2.20+ GW है

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top