Uncategorized

Stock Market Today: 71 अंक की बढ़त के साथ खुला बाजार, टूटा आईटी, फार्मा और मेटल में दिखी खरीदारी | Zee Business

Stock Market Today: 71 अंक की बढ़त के साथ खुला बाजार, टूटा आईटी, फार्मा और मेटल में दिखी खरीदारी | Zee Business

Last Updated on July 15, 2025 10:44, AM by

 

Stock Market Today: देश की अर्थव्यवस्था के लिए बड़ी राहत की खबर है. जून महीने में खुदरा महंगाई दर (CPI) घटकर 2.1% पर पहुंच गई है, जो पिछले साढ़े 6 वर्षों का सबसे निचला स्तर है. यह गिरावट खाद्य वस्तुओं की कीमतों में कमी के चलते आई है. महंगाई में यह नरमी आम आदमी के बजट को राहत देने के साथ ही ब्याज दरों पर भी असर डाल सकती है.

भारत-अमेरिका ट्रेड डील को लेकर तेजी

भारत और अमेरिका के बीच संभावित व्यापार समझौते को लेकर गतिविधियां तेज हो गई हैं. वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि यह डील दोनों देशों के लिए फायदेमंद साबित होगी. इसी सिलसिले में भारतीय प्रतिनिधिमंडल इस हफ्ते एक बार फिर अमेरिका पहुंचा है, जहां इस डील को अंतिम रूप देने पर काम हो रहा है.

विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने कल लगातार दूसरे दिन बिकवाली की और 5,150 करोड़ रुपए के शेयर बेचे, हालांकि यह पिछले सत्र की तुलना में लगभग आधी रही. दूसरी ओर, घरेलू फंड्स ने छठे दिन भी खरीदारी जारी रखी और करीब 1,800 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे. इससे बाजार को स्थिरता मिली है.

वैश्विक बाजारों में तेजी

अमेरिकी बाजारों में मजबूती देखने को मिली. नैस्डैक ने एक बार फिर अपना ऑल टाइम हाई बनाया. डाओ जोंस ने भी 250 अंकों की रिकवरी के साथ 88 अंकों की बढ़त दर्ज की और दिन के उच्चतम स्तर पर बंद हुआ. GIFT निफ्टी 25,175 के आसपास सपाट रहा, जबकि डाओ फ्यूचर्स और जापान का निक्केई भी निचले स्तर से उबरते दिखे.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि अगर 50 दिनों के भीतर युद्ध नहीं रुका तो रूस से आयात करने वाले देशों पर 100% टैरिफ लगाया जाएगा. यह वैश्विक व्यापार और तेल कीमतों पर असर डाल सकता है.

कमोडिटी मार्केट में गिरावट

कच्चे तेल की कीमत में गिरावट जारी है. यह 2% लुढ़ककर 69 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है. सोना भी चार दिन की तेजी के बाद 30 डॉलर फिसलकर 3,350 डॉलर के करीब पहुंच गया है. वहीं, 14 साल की ऊंचाई से चांदी में भी दबाव बना है.

HCL टेक्नोलॉजी के तिमाही नतीजे उम्मीद से कमजोर रहे, जबकि टाटा टेक का प्रदर्शन मिला-जुला रहा. आज बाजार की नजर HDFC Life, ICICI Lombard और ICICI Prudential के नतीजों पर रहेगी. Anthem Biosciences के IPO को पहले दिन ही 73% सब्सक्रिप्शन मिला है. इसका प्राइस बैंड 540 से 570 रुपए रखा गया है. टेस्ला आज मुंबई के BKC इलाके में अपना पहला शोरूम खोल रही है. इसके साथ ही भारत में उसकी सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट SUV मॉडल Y के लॉन्च की संभावना भी है. यह कंपनी के भारत प्रवेश की शुरुआत मानी जा रही है.

आज भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से धरती पर लौटेंगे. दोपहर करीब 3 बजे उनकी लैंडिंग होगी. यह भारतीय अंतरिक्ष इतिहास की एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि के तौर पर देखा जा रहा है.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top