Markets

Stocks to Watch: सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी, इंट्रा-डे में इन शेयरों पर रखें नजर

Stocks to Watch: सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी, इंट्रा-डे में इन शेयरों पर रखें नजर

Last Updated on July 15, 2025 10:45, AM by

Stocks to Watch: सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी के दिन आज अधिकतर एशियाई बाजारों से खरीदारी का संकेत मिल रहा है। गिफ्ट निफ्टी से घरेलू मार्केट में ग्रीन शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं। एक कारोबारी दिन पहले की बात करें तो सोमवार 14 जुलाई को सेंसेक्स (Sensex) 247.01 प्वाइंट्स यानी 0.30% की गिरावट के साथ 82,253.46 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 67.55 प्वाइंट्स यानी 0.27% की फिसलन के साथ 25,082.30 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो आज एक एसएमई स्टॉक की लिस्टिंग के साथ अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते कुछ स्टॉक्स में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।

आज इन कंपनियों के आएंगे कारोबारी नतीजे

एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज, आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, एडब्ल्यूएल एग्री बिजनेस, जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज, जीएम ब्रुअरीज, हैथवे केबल एंड डाटाकॉम, हिमाद्री स्पेशियलिटी केमिकल, जस्ट डायल, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, नेटवर्क 18 मीडिया एंड इन्वेस्टमेंट्स, न्यूरेका और स्वराज इंजन्स आज कारोबारी नतीजे जारी करेंगी।

 

तिमाही कारोबारी आंकड़े

HCL Technologies Q1 (Consolidated YoY)

जून तिमाही में सालाना आधार पर एचसीएल टेक का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 9.7% गिरकर ₹3,843 करोड़ पर आ गया लेकिन इस दौरान रेवेन्यू 8.2% बढ़कर ₹30,349 करोड़ पर पहुंच गया। ऑपरेटिंग लेवल पर बात करें तो ऑपरेटिंग प्रॉफिट 3.1% बढ़कर ₹4,942 करोड़ पर पहुंच गया लेकिन मार्जिन फिसलकर 17.1% से 16.3% पर आ गया। डॉलर टर्म में कंपनी का रेवेन्यू 5.4% उछलकर $354.5 करोड़ पर पहुंच गया। कंपनी ने हर शेयर पर ₹12 शेयर के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है। अब आगे की बात करें तो वित्त वर्ष 2026 में कॉन्स्टेंट करेंसी टर्म में 3-5% के रेवेन्यू ग्रोथ, कॉन्स्टेंट करेंसी टर्म में 3-5% के सर्विसेज रेवेन्यू ग्रोथ और ईबीआईटी मार्जिन के 17–18% रहने का अनुमान है।

Tata Technologies Q1 (Consolidated YoY)

जून तिमाही में सालाना आधार पर कंसालिडेटेड प्रॉफिट 5.1% बढ़कर ₹170.3 करोड़, अदर इनकम भी उछलकर ₹23 करोड़ से ₹63.6 करोड़ पर पहुंच गया। हालांकि इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू 2% गिरकर ₹1,244.3 करोड़, ईबीआईटी 16.2% फिसलकर ₹168.8 करोड़ और मार्जिन 15.87% से फिसलकर 13.57% पर आ गया।

जून तिमाही में सालाना आधार पर रैलीस इंडिया का प्रॉफिट 98% बढ़कर ₹95 करोड़, रेवेन्यू 22.2% उछलकर ₹957 करोड़, ऑपरेटिंग प्रॉफिट 56.3% बढ़कर ₹150 करोड़ और मार्जिन 12.26% से बढ़कर 15.67% पर पहुंच गया।

Stocks to Watch: इन शेयरों पर भी रहेगी नजरें

Deepak Fertilisers & Petrochemicals Corporation

दीपक फर्टिलाइजर्स ने एलपीजी के रीगैसिफिकेशन के लिए पेट्रोनेट एलएनजी के साथ एक लॉन्ग-टर्म एग्रीमेंट किया है। यह कॉन्ट्रैक्ट ₹1,200 करोड़ का है जिसमें कॉन्ट्रैक्ट की अवधि के दौरान 20% का अतिरिक्त खर्च शामिल है।

RailTel Corporation of India

रेलटेल को ईस्ट सेंट्रल रेलवे से कवच (Kavach) के लिए ₹264.07 करोड़ का वर्क ऑर्डर मिला है।

Sun Pharmaceutical Industries

सन फार्मा इंडस्ट्रीज ने इनसाइट कॉरपोरेशन के साथ सेटलमेंट एंड लाइसेंस एग्रीमेंट किया है। यह LEQSELVI (ड्यूरक्सोलिटिनिब) से जुड़े एक मुकदमे के संबंध में है। इस एग्रीमेंट के बाद अब सन फार्मा ने अमेरिका में LEQSELVI के लॉन्च का ऐलान किया है। यह दवा वयस्कों में हेयर लॉस से जुड़ी गंभीर बीमारी एलोपेसिया एरियाटा के इलाज में इस्तेमाल होती है।

आइनॉक्स विंड के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की 17 जुलाई को बैठक में इक्विटी शेयरों या अन्य सिक्योरिटीज, राइट्स इश्यू और/या किसी अन्य तरीके से फंड जुटाने पर चर्चा होगी।

भारत सरकार ने आर दोरईस्वामी को 14 जुलाई से प्रभावी तीन साल के लिए एलआईसी का सीईओ और एमडी नियुक्त किया है।

होटल होराइजन के कॉरपोरेट दिवाला समाधान प्रक्रिया (CIRP) के तहत ओबेरॉय रियल्टी, श्री नमन डेवलपर्स और जेएम फाइनेंशियल प्रॉपर्टीज एंड होल्डिंग्स के कंसोर्टियम की समाधान योजना को क्रेडिटर्स की कमेटी ने मंजूरी दे दी है। होटल होराइजन का कंसोर्टियम ₹919 करोड़ में अधिग्रहण कर लेगी। इस होटल के पास मुंबई के जुहू में 7500 स्क्वेयर मीटर जमीन है।

मेसन वाल्व्स इंडिया को मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स से ₹46.26 लाख के सबमरीन फ्यूल सिस्टम का ऑर्डर मिला है।

पावर मेह प्रोजेक्ट्स को बिहार के बक्सर में एसजेवीएन थर्मल (पी) से ₹498.39 करोड़ का ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर बक्सर थर्मल पावर प्रोजेक्ट (2 x 660 MW) के कमीशनिंग सपोर्ट और ऑपरेशनल एंड मेंटेनेंस (O&M) के लिए है। इसके अलावा कंपनी को एनटीपीसी की ज्वाइंट वेंचर झाबुआ पावर से ₹52.96 करोड़ का ऑर्डर मिला है जोकि मध्य प्रदेश के सिओनी में 1 x 600 M यूनिट के बॉइलर, टर्बाइन और जेनेरेटर के O&M के लिए है।

बल्क डील्स

लीडिंग लाइट फंड वीसीसी-ट्रिम्फ फंड ने प्रति शेयर ₹23.17 के भाव पर पार्श्वनाथ डेवलपर्स के 68.2 लाख शेयर बेचे हैं।

एंबिट वेल्थ ने प्रति यूनिट ₹100.56 के भाव पर टीवीएस इन्फ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट के 57.25 लाख यूनिट खरीदे हैं, जबकि लार्सन एंड टुब्रो ने इसी भाव पर 60 लाख यूनिट बेचे हैं।

आज ग्लेन इंडस्ट्रीज के शेयरों की बीएसई एसएमई पर एंट्री होगी।

आदित्य बिड़ला रियल एस्टेट, कंप्यूटर एज मैनेजमेंट सर्विसेजज (CAMS), ग्रिंडवेल नॉर्टन, आईडीबीआई बैंक, किर्लोस्कर न्यूमेटिक कंपनी, महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेजज, सेंट गोबेन सिक्योरिटी इंडिया और विनाइल केमिकल्स (इंडिया) के शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे। वहीं अनुह फार्मा के बोनस, एनर्जी इंफ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट के इनकम डिस्ट्रीब्यूशन और किलिट्च ड्रग्स इंडिया के राइट्स की एक्स-डेट है।

ग्लेनमार्क फार्मा, आरबीएल बैंक और हिंदुस्तान बैंक में आज एफएंडओ की नई पोजिशन नहीं ले पाएंगे।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top