Uncategorized

Tejas Networks Q1 Results: जून तिमाही में कंपनी को ₹194 करोड़ का घाटा, रेवेन्यू 87% गिरा; क्या शेयर में आने वाली है बड़ी गिरावट

Tejas Networks Q1 Results: जून तिमाही में कंपनी को ₹194 करोड़ का घाटा, रेवेन्यू 87% गिरा; क्या शेयर में आने वाली है बड़ी गिरावट

Tejas Networks June Quarter Results: तेजस नेटवर्क्स लिमिटेड की अप्रैल-जून 2025 तिमाही में परफॉरमेंस बेहद खराब रही। कंपनी को 193.87 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ है। एक साल पहले कंपनी 77.48 करोड़ रुपये के मुनाफे में थी। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 201.98 करोड़ रुपये रहा। यह जून 2024 तिमाही के 1562.77 करोड़ रुपये के रेवेन्यू से 87 प्रतिशत कम है। जून 2025 तिमाही में कंपनी के कुल खर्च 508.88 करोड़ रुपये के रहे, जो एक साल पहले 1454.25 करोड़ रुपये के थे।

तेजस नेटवर्क्स को घाटा विशेष रूप से बीएसएनएल 4जी प्रोजेक्ट से संबंधित खरीद ऑर्डर और शिपमेंट क्लीयरेंस में देरी के कारण हुआ। EBITDA लॉस जून 2025 तिमाही में 126.6 करोड़ रुपये रहा। कंपनी के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर सुमित ढींगरा ने कहा कि घाटा, कम रेवेन्यू के चलते हुआ। लेकिन तिमाही के आखिर तक ऑर्डर बुक 1,241 करोड़ रुपये की थी, जो तिमाही आधार पर 22 प्रतिशत की बढ़ोतरी है।

शेयर बढ़त में बंद

Tejas Networks का शेयर 14 जुलाई को बीएसई पर लगभग 1 प्रतिशत बढ़त के साथ 699.40 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 12300 करोड़ रुपये से ज्यादा है। शेयर एक साल में 50 प्रतिशत, 6 महीनों में 34 प्रतिशत और 3 महीनों में 16 प्रतिशत नीचे आया है। कंपनी में मार्च 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 53.83 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। Stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top