Uncategorized

Railway PSU को इस महीने मिला 5वां बड़ा ऑर्डर, फोकस में रहेगा Stock

Railway PSU को इस महीने मिला 5वां बड़ा ऑर्डर, फोकस में रहेगा Stock

Last Updated on July 14, 2025 21:41, PM by Pawan

 

Railway PSU Stock: बाजार बंद होने के बाद सरकारी कंपनी रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (RailTel) ने बड़ा अपडेट दिया है. रेगुलेटरी फाइलिंग के अनुसार, ईस्ट सेंट्रल रेलवे (East Central Railway) से 264 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. सोमवार को रेलवे पीएसयू स्टॉक (Railway PSU Stock) 0.27 फीसदी की गिरावट के साथ 409.70 रुपये पर बंद हुआ है.

ऑर्डर के तहत कंपनी क्या करेगी?

रेगुलेरी फाइलिंग के अनुसार, रेलटेल (RailTel) को यह ऑर्डर स्वदेशी ट्रेन टक्कर रोकथाम प्रणाली (Kavach) को लागू करने के लिए है. इस डील में पूर्व मध्य रेलवे के तहत 607 किलोमीटर की कम घनत्व वाली रेलवे पटरियों पर कवच सिस्टम लागू करना शामिल है. इस प्रोजेक्ट को 14 जुलाई, 2027 तक पूरा किया जाना है.

 

पिछले हफ्ते, 11 जुलाई को RailTel को सरकारी बैंक इंडियन ओवरसीज बैंक (Indian Overseas Bank) से 10,27,11,362 रुपये का ऑर्डर मिला था. वहीं, 9 जुलाई को कंपनी को Central Warehousing Corporation से 96,99,80,118 रुपये का ऑर्डर मिला. इसके तहत 226 खाद्य गोदामों को स्मार्ट वेयरहाउसिंग बनाना है.

3 महीने में 40% रिटर्न

रेलटेल स्टॉक की परफॉर्मेंस देखें तो बीते 3 महीने में शेयर ने 40 फीसदी का रिटर्न दिया है. जबकि पिछले एक महीने में यह 4 फीसदी तक करेक्ट हुआ है. वहीं, पिछले एक साल में शेयर में 31 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है. हालांकि, पिछले 2 वर्ष में इसने 196 फीसदी और 3 वर्ष में 338 फीसदी का रिटर्न दिया है.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top