Last Updated on July 14, 2025 16:04, PM by
Looks Health Share Price: स्टॉक मार्केट में सोमवार को गिरावट आई। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों लाल निशान पर बंद हुए। वहीं कई शेयर ऐसे रहे जिनमें अपर सर्किट लग गया।
कैसा रहा है पिछला रेकॉर्ड?
इस शेयर का पिछला रेकॉर्ड बहुत अच्छा नहीं रहा है। इस साल के रिटर्न की बात करें तो इसकी कीमत लगभग स्थिर ही रही है। सिर्फ हाल के दिनों में ही तेजी देखने को मिली है। इस साल 1 जनवरी से लेकर अब तक का इसका रिटर्न करीब 56 फीसदी ही रहा है।
वहीं एक साल के रिटर्न की बात करें तो इसमें इस साल की तुलना में कुछ गिरावट देखने को मिली है। एक साल में इसने निवेशकों को 35 फीसदी रिटर्न दिया है। 5 साल में इसका रिटर्न कुछ बेहतर है। यह करीब 151 फीसदी रहा है। हालांकि 5 साल में इसमें काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है।
मार्केट का क्या हाल?
सोमवार को शेयर मार्केट में गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स 247 अंकों की गिरावट के साथ 82,253.46 अंक पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 50 भी इस गिरावट से बच न सका। इसमें 67.55 अंकों की गिरावट आई और यह 25,082.30 पर बंद हुआ।
कई बड़े शेयरों में गिरावट आई। इनमें टीसीएस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा मोटर्स, बजाज फाइनेंस प्रमुख रहे। वहीं कई बड़े शेयरों में कुछ तेजी भी देखने को मिली। जिन शेयरों में तेजी आई, उनमें एटरनल, टाइटन, महिंद्रा एंड महिंद्रा आदि शामिल हैं।
डिस्क्लेमर: इस विश्लेषण में दिए गए सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, एनबीटी के नहीं। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि किसी भी निवेश का निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श कर लें। क्योंकि शेयर बाजार की परिस्थितियां तेजी से बदल सकती हैं।
