Last Updated on July 14, 2025 14:41, PM by Pawan
VIP Industries Share Price: लगेज इंडस्ट्री में अग्रणी कंपनी VIP Industries में एक बड़ा प्रमोटर Divestment देखने को मिल रहा है. कंपनी के प्रमोटर Dilip Piramal और उनका परिवार अपनी 31.9% हिस्सेदारी बेचने जा रहे हैं, जिसकी डील वैल्यू ₹1763 करोड़ आंकी गई है. यह सौदा एक PE फर्म्स के कंसोर्टियम को किया जाएगा, जिसमें Multiples Alternate Asset Management, Samvibhag Securities, Mithun Padam Sacheti और Siddhartha Sacheti जैसे नाम शामिल हैं.
इस डील के बाद खरीदार समूह 26% हिस्सेदारी के लिए ओपन ऑफर लाएगा, जो कि ₹388 प्रति शेयर के भाव पर होगा- यह मौजूदा बाजार मूल्य पर लगभग 15% डिस्काउंट है.
Zee Business ने अगस्त 2023 में सबसे पहले इस संभावित सौदे की जानकारी दी थी. उस समय बताया गया था कि प्रमोटर अपने हिस्से को बेचने के लिए तैयार हैं और कई प्राइवेट इक्विटी फर्म्स इस डील में दिलचस्पी दिखा रही थीं. 21 अगस्त 2023 को मैनेजमेंट ने Zee Business की क्वेरी पर पुष्टि की थी कि वे सही वैल्यूएशन पर हिस्सेदारी बेचने पर विचार कर रहे हैं.
क्यों हिस्सेदारी बेच रहे हैं प्रमोटर्स?
Dilip Piramal और उनके परिवार ने पहले ही संकेत दिया था कि उत्तराधिकार (succession) की कमी के चलते वे अपनी हिस्सेदारी बेचने के विकल्प तलाश रहे हैं. मौजूदा समय में प्रमोटर और प्रमोटर ग्रुप के पास कंपनी की 51.73% हिस्सेदारी है. वहीं, FII के पास 7.68% और DII के पास 12.75% हिस्सेदारी है.
मार्केट लीडर और स्टॉक परफॉर्मेंस
VIP Industries भारत की लगेज इंडस्ट्री में 44% मार्केट शेयर के साथ एक प्रमुख खिलाड़ी है. डील की खबर के बाद कंपनी के शेयरों में हाल के महीनों में मजबूत रैली देखने को मिली है. 1 सप्ताह में स्टॉक 5% चढ़ा है. 1 महीने में 7.8% की तेजी आई है. वहीं, इसमें 3 महीने में 64% की जबरदस्त रैली दिखी है.
Dilip Piramal परिवार की हिस्सेदारी बिक्री एक बड़ा कॉर्पोरेट डेवलपमेंट है, जो VIP Industries के भविष्य की दिशा तय कर सकता है. PE फर्म्स की एंट्री से कंपनी की रणनीति, ग्रोथ और प्रोफेशनल मैनेजमेंट में बदलाव की उम्मीद की जा सकती है. निवेशकों को अब ओपन ऑफर की कीमत और बाजार की प्रतिक्रिया पर नज़र रखनी चाहिए.
