Uncategorized

तिमाही नतीजों से लेकर कंपनियों को मिले बड़े ऑर्डर तक, निवेशकों के नजर में रहेंगे ये शेयर | Zee Business

तिमाही नतीजों से लेकर कंपनियों को मिले बड़े ऑर्डर तक, निवेशकों के नजर में रहेंगे ये शेयर | Zee Business

Last Updated on July 14, 2025 11:45, AM by

 

डीमार्ट (DMart) ने जून तिमाही के मिलेजुले नतीजे पेश किए हैं. आज बाजार में निफ्टी पर HCL टेक्नोलॉजीज और फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस में टाटा टेक्नोलॉजी के प्रदर्शन पर निवेशकों की नजर रहेगी. फार्मा कंपनी वॉकहार्ट (Wockhardt) ने अमेरिका के जेनेरिक सेगमेंट से बाहर निकलने का फैसला लिया है क्योंकि कंपनी को लगातार घाटा हो रहा था.

Travel Foods Services का शेयर आज शेयर बाजार में लिस्ट होगा. इसका इश्यू प्राइस ₹1100 था और यह इश्यू तीन गुना से ज्यादा भरा गया था. इसके अलावा Anthem Biosciences का ₹3395 करोड़ का आईपीओ आज से खुलेगा, जिसका प्राइस बैंड ₹540-₹570 तय हुआ है. Smartworks Coworking Spaces का आईपीओ आज बंद हो रहा है, जो अब तक 1.15 गुना भरा है. आज जून महीने के महंगाई आंकड़े जारी होंगे. थोक महंगाई दर 0.54 फीसदी और खुदरा महंगाई करीब 2.5 फीसदी रहने का अनुमान है. इन आंकड़ों का असर बाजार की चाल पर पड़ सकता है.

फोकस में रहेंगे ये शेयर 

VIP Industries

Dilip Piramal and Family कंपनी में 31.9% हिस्सा बेचेंगे

Multiples PE फर्म्स के Consortium को बेचेंगे हिस्सा

Samvibhag Securities, Mithun Padam Sacheti और Siddhartha Sacheti भी खरीदार में शामिल

1763 करोड़ में बेचेगी 31.9% हिस्सा

26% हिस्से के लिए ओपन ऑफर आएगा

ओपन ऑफर 388/शेयर के भाव में लाएगा (15% Discount)

Akzo Nobel India

कंपनी में JSW Paints Limited 25.24% का ओपन ऑफर लाएगी

3929 Cr का ओपन ऑफर होगा, 1.15 Cr शेयर खरीदेगी

3,417.77/शेयर पर ओपन ऑफर लाएगी

20 अगस्त को खुलकर 3 सितंबर को बंद होगा

ओपन ऑफर के लिए कंपनी ने SEBI के पास डॉक्यूमेंट सबमिट किए

JB Chemicals/Torrent Pharma

Torrent Pharma ने ड्राफ्ट ओपन ऑफर फाइल किया

26% हिस्सा खरीद के लिए ओपन ऑफर लाएगी

1639.18/शेयर के भाव पर 4.17 Cr शेयर खरीदेगी

ऑफर 20 अगस्त से शुरू होकर 3 सितंबर को बंद होगा

Glenmark Pharmaceuticals

इंदौर फैसिलिटी को USFDA से वार्निंग लेटर मिला

3 से 14 फरवरी के बीच USFDA ने फैसिलिटी की जांच की थी

9 मई को कंपनी ने अपडेट में कहा था की फैसिलिटी को OAI स्टेटस मिला था

Wockhardt

कंपनी का US जेनेरिक फार्मास्यूटिकल्स सेगमेंट से बाहर होने का फैसला

कई सालों से लगातार हो रहे घाटे के चलते फैसला

एडवांस प्रोडक्ट पोर्टफोलियो पर फोकस और निवेश की योजना

वॉलंटरी लिक्विडेशन की प्रक्रिया 15 महीने में पूरी होगी

फैसले के बाद पूंजी का इस्तेमाल दूसरे जरूरी सेगमेंट में होगा

Ola Electric

महाराष्ट्र सरकार बंद करेगीं Ola Electric की 90% शो रूम

Ola Electric के 450 स्टोर्स बंद किया जाएगा

Vehicle store करने का ट्रैड परमिट न होने के कारन से यह कदम लिया गया

NCC Ltd

कंपनी को MMRDA से 2269 Cr के कॉन्ट्रैक्ट के लिए LoA मिला

Mumbai Metro Line 6 के लिए LoA मिला

डिजाइन, मैन्युफैक्चरिंग, सप्लाई, इंस्ट्रालेशन समेत कई कामों के लिए ऑर्डर मिला

अगले 2 साल में आर्डर पूरा करना होगा

MMRDA: Mumbai Metropolitan Region Development Authority

Siemens Ltd

कंपनी को मिला Maharashtra Metro Rail Corporation से 773cr का आर्डर

आर्डर के तहत कंपनी Nagpur Metro Rail Corp केलिए एडवांस्ड signalling और telecommunication technologies पर काम करेगी

यह आर्डर के तहत 32 स्टेशन और 43.8 km का  नेटवर्क कवर किया जाएगा

VPRPL (Vishu Prakash R Punglia)

कंपनी को 779.15 करोड़ के आर्डर के लिए LoA मिला

जयपुर डेवलपमेंट अथॉरिटी  से आर्डर मिला

RVNL

कंपनी को 213 Cr के प्रोजेक्ट के लिए LoA मिला

दक्षिण मध्य रेलवे से विजयवाडा डिवीजन के डिजाइन, सप्लाई, टेस्टिंग समेत कई कामों के लिए LoA मिला

LoA: Letter of Acceptance

Authum Investment

Kerala Ayurveda में 14.96% हिस्सा खरीदेगी

558.65/शेयर के भाव पर हिस्सा खरीदेगी कंपनी

Kerala Ayurveda Limited is an 80-year-old Ayurvedic wellness company head quartered at Aluva, Kochi, Kerala

Cipla (From shareholder Letter)

कंपनी कर रही हैं weight management सेगमेंट में एंट्री की तैयारी

Cental Nervous System Therapeutic Area जैसे सेगमेंट में भी अपनी पोजीशन मजबूत करने पर फोकस

Allied Blenders/ United Spirits/ Radico Khaitan/ GM Breweries/ Sula Vineyards/ Som Distelleries

महाराष्ट्र सरकार 50 साल पुरानी पाबन्दी हटाएगी

सरकार नए लिकर शॉप लाइसेंस इशू करेगी

सरकार 328 नए वाइन शॉप लाइसेंस रोल आउट करेगी

BEML Ltd

21 जुलाई को बोर्ड बैठक में शेयर विभाजन पर विचार

Amber Enterprises

बोर्ड ने 2500 करोड़ जुटाने को मंज़ूरी दी

कोई भी permissible सिक्योरिटीज के ज़रिये जुटाने को मंज़ूरी दी

Hindustan Copper

USA द्वारा कॉपर पर लगाए टैरिफ का कंपनी पर कोई इम्पैक्ट नहीं

कंपनी द्वारा बनाये गए copper concentrate ज्यादातर भारत में इस्तेमाल होता हैं

Titagarh Rail Systems

कंपनी ने पश्चिम बंगाल के गवर्नर के साथ 99 साल के लिए लीज एग्रीमेंट sign किया

Uttarpara, पश्चिम बंगाल में 40 एकर के ज़मीन के लिए लीज एग्रीमेंट sign किया

126.63 करोड़ की लीज एग्रीमेंट sign की

कंपनी ज़मीन पर प्रोडक्शन इंफ्रास्ट्रक्चर लगाएगी

RITES Ltd

कंपनी को DCTE से कर्नाटक में कॉलेज के कंस्ट्रक्शन और रिनोवेशन के लिए 46.82 Cr का ऑर्डर मिला

36 महीने में ऑर्डर को पूरा करेगी

DCTE: Department of Collegiate and Technical Education

Religare Enterprises

बोर्ड से प्रेफरेंशियल अलॉटमेंट वारंट के जरिए 1500 cr जुटाने को मंजूरी

Burman Family 750 करोड़ के पूंजी निवेश की योजना

Promoters add stimulus with contribution of 50% of the capital raise, demonstrating strong commitment to the company

Park Hotels

Katsons Hotel and Developer और Ved Parkash Kataria के साथ MoU किया

गोवा, मनाली, शिमला, और धर्मशाला में होटल को लीज पर लेकर मैनेज करने के लिए MoU किया

12 साल के लिए 138 रूम्स के लिए MoU

लीज करार पूरा होने के 60 दिनों में गोवा और धर्मशाला होटल शुरू होंगे

मनाली और शिमला के होटल 90 दिन में शुरू होंगे

India Pesticide Ltd (From ET)

IPL, KRIBHCO, CIL ने Saudi माइनिंग कंपनी Maaden के साथ करार किया

भारत को 5 साल  तक 3.1 million metric tonne की  DAP fertilizer सप्लाई करेगी Maaden

(Note: This is mainly after India has been facing a di-ammonium phosphate shortage post China imposed restriction on export of phosphate, a key ingredient in DAP)

DAP: Di-ammonium phosphate

IPL: Indian Pesticide Ltd

KRIBHCO: Krishak Bharati Cooperative Limited

CIL: Coal India Ltd

Mahindra Logistics

17 जुलाई को बोर्ड बैठक में राइट्स इशू के टर्म्स पर विचार

11 जुलाई को बोर्ड ने राइट्स इश्यू के जरिए 750 Cr जुटाने को मंसूरी दी थी

Reliance Power

16 जुलाई को बोर्ड बैठक में फंड जुटाने पर विचार

QIP/NCDs जारी कर फंड जुटाने पर विचार

Auto stocks in focus

रेयर अर्थ मैग्नेट के लिए सरकार Rs. 1345 Cr की सब्सिडी स्कीम पर काम कर रही हैं.

DLF

कंपनी को TFDR और अन्य पार्टीयों से 100 Cr का पहली सेटलमेंट रकम मिली

TFDR: Twenty-five downtown realty ltd

डेट रेसोल्यूशन प्रक्रीया के तहत मिली रकम

बैलेंस सेटलमेंट मुबंई प्रोजेक्ट में 1.5 लाख sq ft  को गिरवी रख किया जाएगा

Housing & Urban Development Corporation Ltd

कंपनी ने MPUDCL के साथ नॉन-बाइंडिंग MoU किया

MP राज्य में हाउसिंग और इंफ्रा प्रोजेक्ट के लिए 5 साल के लिए 1 Lk Cr की वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए MoU

MPUDCL: Madhya Pradesh Urban Development Company Limited

Share India Securities

Silverleaf Capital Services के साथ मर्जर के लिए BSE से ‘No Adverse Observations’ और NSE से ‘No Objection’ मिला

जिसके बाद अब आगे का अप्रूवल प्रोसेस पूरा किया जाएगा

Suraj Estate Developers (in ban)

कंपनी ने लांच किया अपना नया प्रीमियम residential प्रोजेक्ट Suraj Aureva

प्रोजेक्ट की GDV 120 cr

saleable carpet area 0.24 lakh sq ft

फ्लैट के भाव 2.47cr से शुरु

Sarda Energy & Minerals Ltd

सब्सिडियरी Madhya Bharat ने CSPDCL के साथ पावर खरीद करार टर्मिनेट किया

Rongnichu हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट से 113 MW पावर सप्लाई का कॉन्ट्रैक्ट टर्मिनेट

CSPDCL द्वारा करार की शर्तों का पालन न करने के कारण तत्काल प्रभाव से बंद किया

CSPDCL: Chhattisgarh State Power Distribution Company Ltd

Bulk/Block Deal

Dr Agarwals Health Care

Buyer

BOFA Securities Europe SA bought 2.74 Lakh Shares (0.1%) at 436/ Share

Total Buy Value: 12 Cr

Seller

Morgan Stanley Asia Singapore PTE sold 2.74 Lakh Shares (0.1%) at 436/ Share

Total Sell Value: 12 Cr

Business updates

IRB Infrastructure Developers Ltd

जून में ग्रॉस टोल कलेक्शन 5% बढ़कर 544.8 Cr (YoY)

टोल कलेक्शन 517.2 Cr से बढ़कर 544.8 Cr (YoY)

Q1 टोल कलेक्शन 1556 Cr से बढ़कर 1680 Cr,up  8% (YoY)

Sula Vineyards Ltd

Q1 में ऑपरेशन से आय 7.9% घटकर `118.3 Cr (YoY)

ऑपरेशन से आय `128.4 Cr से घटकर `118.3 Cr (YoY)

Own Brands 10.8% गिरकर `102.3 Cr (YoY)

Wine Tourism 21.8% बढ़कर `13.7 Cr (YoY)

Kolte-Patil Developers (Q1 Update) (YoY)

सेल्स वैल्यू 13.3% घटकर 616 Cr

सेल्स वॉल्यूम 12.5% घटकर 0.84 million sq. ft

Realization 0.9% घटकर 7337 per square foot

कलेक्शन 10.1% घटकर 550 Cr

Ajmera Realty

Q1 में कलेक्शन 42% बढ़कर `234 Cr (YoY)

सेल्स वैल्यू 65% गिरकर `108 Cr (YoY)

कारपेट एरिया 52% गिरकर 63,244 sq. ft. (YoY

lack of necessary approvals led to delays in new launches, while lower available inventory in existing projects contributed to sales during the quarter

Ashiana Housing

Q1 में एरिया बिक्री `235.32 Cr से बढ़कर 430.97 Cr (YoY)

कंपनी प्राइवेट प्लेसमेंट बेसिस पर International Finance Corporation को `100 Cr का NCDs जारी किया

Allcargo Terminals Ltd

जून में वॉल्यूम 51.0 ‘000 TEUS घटकर 48.7 ‘000 TEUs (YoY)

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top