Last Updated on July 12, 2025 23:50, PM by Pawan
Sovereign Gold Bond: अगर आपने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB) 2020–21 सीरीज-IV में निवेश किया था, तो आपके लिए एक शानदार मौका है। 14 जुलाई 2025 को यह SGB स्कीम समय से पहले रिडेम्प्शन के लिए योग्य हो जाएगी। खास बात यह है कि रिडेम्प्शन करने वाले निवेशकों को उनके निवेश पर लगभग 100% का रिटर्न मिलने वाला है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने इस सीरीज के लिए रिडेम्प्शन प्राइस 9,688 रुपये प्रति ग्राम तय किया है। यह बॉन्ड जुलाई 2020 में 4,852 रुपये प्रति ग्राम के दाम पर जारी हुआ था।
इसका मतलब है कि निवेशकों को प्रति ग्राम 4,836 (₹9,688 – ₹4,852) रुपये का सीधा फायदा मिलेगा। अगर प्रतिशत में देखें तो, यह मूलधन पर लगभग 99.67% रिटर्न होता है। इसके अलावा, निवेशकों को हर साल 2.5% सालाना ब्याज भी मिला है, जो इसमें शामिल नहीं है।
रिडेम्प्शन कब और कैसे?
रिडेम्प्शन प्रक्रिया
निवेशकों को रिडेम्प्शन के लिए खरीद के मूल तरीके, जैसे डीमैट अकाउंट, बैंक या पोस्ट ऑफिस के जरिए ही आवेदन करना होगा। आवेद
