Last Updated on July 12, 2025 21:10, PM by Pawan
Titagrah Railway Update: BSE 500 में शामिल रेलवे कंपनी टीटागढ़ रेल सिस्टम लिमिटेड का शेयर सोमवार को बाजार खुलते ही फोकस में रहेगा. इसका कारण वीकेंड में आया एक बड़ा अपडेट है. शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक वंदे भारत और मेट्रो कोच बनाने वाली इस कंपनी ने पश्चिम बंगाल में 99 साल की लीज एग्रीमेंट में 40.99 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया है. हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र के दौरान टीटागढ़ रेलवे सिस्टम का शेयर 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुआ है.
पश्चिम बंगाल सरकार से 99 साल का लीज एग्रीमेंट
टीटागढ़ रेलवे सिस्टम की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक कंपनी ने ये भूमि अधिग्रहण भविष्य के बड़े ऑर्डर और उत्पादन क्षमता को बढ़ाने के लिए किया है. कंपनी ने पश्चिम बंगाल सरकार के साथ 99 साल के लीज एग्रीमेंट में साइन किए हैं. इस सौदे के लिए कंपनी कुल 126.63 करोड़ रुपए का भुगतान करेगी. कंपनी के लिए ये सौदा रणनीतिक रूप से काफी महत्वपूर्ण है. इस जमीन का इस्तेमाल खास तौर से वंदे भारत और मेट्रो ट्रेनों के लिए अतिरिक्त उत्पादन सुविधाएं बनाने और डेडिकेटेड टेस्ट ट्रैक के निर्माण के लिए किया जाएगा.
टेस्टिंग ट्रैक पर होगा ये काम
टीटागढ़ रेलवे सिस्टम द्वारा शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक इस टेस्ट ट्रैक पर ट्रेनों को यात्रियों के लिए भेजने से पहले उनकी पूरी तरह से टेस्टिंग और सेफ्टी वैलिडेशन किया जाएगा. यह नई जमीन कंपनी के मौजूदा उत्तरपाड़ा मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट के पास ही है, जिससे कंपनी को अपने ऑपरेशन्स का विस्तार करने में आसानी होगी. टीटागढ़ रेल सिस्टम जल्द ही प्रमोटर ग्रुप के सदस्यों को वारंट जारी करके लगभग 200 करोड़ रुपए जुटाने की योजना की घोषणा की है. 9 जुलाई 2025 को कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर ने प्रस्ताव को मंजूरी दी.
सालभर से लाल निशान में कंपनी का शेयर
शुक्रवार को कारोबारी सत्र के दौरान BSE पर 2.13% या 20.20 अंकों की गिरावट के साथ 929.60 रुपए पर बंद हुआ है. NSE पर 2.40% या 22.80 अंक टूटकर 927 रुपए पर बंद हुआ है. कंपनी का 52 वीक हाई 1,794.50 रुपए और 52 वीक लो 654.55 रुपए है. कंपनी का शेयर इस साल 16.36% तक टूट चुका है. पिछले छह महीने में 7.37% और पिछले एक साल में 45.10% तक टूट चुका है. टीटागढ़ रेल सिस्टम का मार्केट कैप 12.51 हजार करोड़ रुपए है.
