Last Updated on July 12, 2025 12:36, PM by
D-Mart June Quarter Results: D-Mart सुपरमार्केट चेन की ओनर एवेन्यू सुपरमार्ट्स का अप्रैल-जून 2025 तिमाही में शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 0.11 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 772.81 करोड़ रुपये रह गया। एक साल पहले मुनाफा 563.14 करोड़ रुपये था। कंपनी के इक्विटी होल्डर्स के लिए मुनाफा भी लगभग इतना ही कम होकर 772.97 करोड़ रुपये रहा, जो जून 2024 तिमाही में 773.82 करोड़ रुपये था।
ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 16 प्रतिशत बढ़कर 16359.70 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एक साल पहले रेवेन्यू 14069.14 करोड़ रुपये था। खर्च बढ़कर 15,321.66 करोड़ रुपये के रहे, जो जून 2024 तिमाही में 13,056.61 करोड़ रुपये के थे।
