Uncategorized

₹1.10 लाख करोड़ मार्केट कैप वाली कंपनी को मिले 2 ऑर्डर, सोमवार को शेयर पर रहेगी नजर | Zee Business

₹1.10 लाख करोड़ मार्केट कैप वाली कंपनी को मिले 2 ऑर्डर, सोमवार को शेयर पर रहेगी नजर | Zee Business

Last Updated on July 11, 2025 17:53, PM by

 

Siemens Share Price: हैवी वेट इलेक्ट्रिकल कंपनी सीमेंस लिमिटेड (Siemens) ने शुक्रवार को कहा कि उसे 773 करोड़ रुपये के दो ऑर्डर हासिल हुए हैं. कंपनी को ये ऑर्डर महाराष्ट्र मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (Mahrashtra Metro Rail Corporation) से नागपुर मेट्रो रेल (Nagpur Metro Rail) के लिए एडवांस सिग्नलिंग और टेलीकॉम्युकेशंस टेक्नोलॉजीज की सप्लाई के लिए हैं. शुक्रवा (11 जुलाई) को शेयर 2.42% की गिरावट के साथ 3,115.15 रुपये पर बंद हुआ है.

कंपनी के बयान के अनुसार, इस प्रोजेक्ट को पूरा करने की कुल समयावधि लगभग 42 महीने है. बयान में यह भी बताया गया कि Siemens को महाराष्ट्र मेट्रो रेल कॉरपोरेशन से दो अलग-अलग ऑर्डर हासिल हुए हैं. ये ऑर्डर नागपुर मेट्रो रेल परियोजना के फेज 2के लिए कम्युनिकेशन-बेस्ड ट्रेन कंट्रोल सिग्नलिंग तकनीक के डिजाइन, निर्माण, आपूर्ति, स्थापना, परीक्षण और कमीशनिंग के लिए हैं, साथ ही उसी चरण के लिए एडवांस टेलीकॉम्युनिकेशंस तकनीकों के लिए भी हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

43.8 किलोमीटर के नेटवर्क में फैले 32 स्टेशनों को कवर करने वाली इस प्रोजेक्ट में Siemens की मेट्रो रेल तकनीकों का उपयोग किया जाएगा ताकि ट्रेन की फ्रिक्वेंसी बढ़ाई जा सके, यात्री अनुभव में सुधार हो और उच्चतम सुरक्षा मानकों को सुनिश्चित किया जा सके. ये तकनीकें 100% समय पर, ऊर्जा की बचत और हेडवे को संभव बनाएंगी, साथ ही मेट्रो नेटवर्क में सर्वोच्च स्तर की सुरक्षा भी सुनिश्चित करेंगी.

 

Siemens में मोबिलिटी व्यवसाय के प्रमुख राजीव जोइसर ने बयान में कहा, यह प्रोजेक्ट नागपुर के सतत शहरी विकास में महत्वपूर्ण योगदान देगी. यह Siemens की उस क्षमता को भी दर्शाती है जिसके माध्यम से हम भारत के शहरी भविष्य के लिए ऑटोमेशन, डिजिटलीकरण और स्थिरता को एकीकृत करते हुए एंड-टू-एंड मोबिलिटी तकनीकों की आपूर्ति कर सकते हैं.

Siemens एक अग्रणी प्रौद्योगिकी कंपनी है जो उद्योग, अवसंरचना और मोबिलिटी पर केंद्रित है. वास्तविक और डिजिटल दुनियाओं को एक साथ जोड़कर, Siemens अपने ग्राहकों को उनकी डिजिटल और स्थायी परिवर्तन यात्राओं को तेज करने में सक्षम बनाता है- जिससे फैक्ट्रीज़ अधिक कुशल बनती हैं, शहर अधिक रहने योग्य होते हैं और परिवहन अधिक टिकाऊ बनता है.

3 महीने में 15% तक रिटर्न

Siemens स्टॉक का 52 वीक हाई 4,772.28 रुपये है, जो इसने 16 अक्टूब 2024 को बनाया था. 52 वीक लो 2,490 रुपये है. कंपनी का मार्केट कैप 1,10,936.88 करोड़ रुपये है. स्टॉक का प्रदर्शन देखें तो एक हफ्ते में यह 5 फीसदी और एक महीने में 7 फीसदी से ज्यादा लुढ़का है. जबकि पिछले 3 महीने में यह 15 फीसदी तक बढ़ा है. पिछले एक साल में शेयर में 32 फीसदी तक की गिरावट आई है. हालांकि, पिछले 2 साल में शेयर ने 41 फीसदी, 3 साल में 98 फीसदी और बीते 5 साल में 366 फीसदी का रिटर्न दिया है.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top