Uncategorized

पलक झपकते ही पूरा Netflix हो जाए डाउनलोड! जापान बना दुनिया का सबसे तेज इंटरनेट वाला देश

पलक झपकते ही पूरा Netflix हो जाए डाउनलोड! जापान बना दुनिया का सबसे तेज इंटरनेट वाला देश

Last Updated on July 11, 2025 14:56, PM by

जापान ने अपनी तकनीकी ताकत का एक और शानदार उदाहरण पेश किया है। अब यह देश दुनिया का सबसे तेज इंटरनेट स्पीड वाला देश बन गया है। जापान के शोधकर्ताओं ने 1.02 पेटाबिट प्रति सेकंड की इंटरनेट स्पीड हासिल की है, जो इतनी तेज है कि आप पूरी Netflix की लाइब्रेरी पलक झपकते ही डाउनलोड कर सकते हैं। राष्ट्रीय सूचना और संचार प्रौद्योगिकी संस्थान (NICT) की रिपोर्ट के अनुसार, जापान की यह स्पीड भारत की औसत इंटरनेट स्पीड 63.55 Mbps से लगभग 1.6 करोड़ गुना तेज है। वहीं, अमेरिका की औसत इंटरनेट स्पीड से यह लगभग 35 लाख गुना तेज है।

नई तकनीक और खास ऑप्टिकल फाइबर के साथ रिकॉर्ड

जापान के NICT के फोटोनिक नेटवर्क लैब और सुमितोमो इलेक्ट्रिक कंपनी ने मिलकर यह नया कीर्तिमान स्थापित किया है। इस नेटवर्क में 19 कोर वाले खास ऑप्टिकल फाइबर केबल का इस्तेमाल किया गया है, जो 1,808 किलोमीटर की दूरी पर कुछ ही सेकंड में डेटा भेज सकता है।

यह ऑप्टिकल फाइबर केबल हमारे वर्तमान इंटरनेट केबल जितना ही पतला है, यानी सिर्फ 0.125 मिलीमीटर। इस तकनीक से एक सेकंड में पूरी अंग्रेजी विकिपीडिया को 10,000 बार डाउनलोड किया जा सकता है। साथ ही, 8K वीडियो भी एक सेकंड में डाउनलोड हो सकते हैं।

कैसे काम करता है यह नेटवर्क?

शोधकर्ताओं ने 19 लूपिंग सर्किट बनाए, जिनकी लंबाई 86.1 किलोमीटर है। सिग्नल इन लूप्स से 21 बार गुजरा, जिससे कुल दूरी 1,808 किलोमीटर हुई। इस दौरान 180 डेटा स्ट्रीम्स रिकॉर्ड तोड़ स्पीड और डिस्टेंस पर भेजे गए।

जापान की तकनीक से क्या होगा फायदा?

इस नई तकनीक से इंटरनेट की स्पीड में बेहद शानदार सुधार होगा, जिससे बड़े डेटा को तेजी से ट्रांसफर करना आसान होगा। यह तकनीक भविष्य में स्मार्ट सिटी, हाई क्वालिटी वीडियो स्ट्रीमिंग और दूसरे एडवांस डिजिटल सर्विस के लिए क्रांतिकारी साबित हो सकती है।

जापान की यह उपलब्धि न केवल तकनीकी क्षेत्र में उसकी मजबूती को दर्शाती है, बल्कि दुनिया भर के इंटरनेट नेटवर्क के विकास के लिए भी एक नई दिशा तय करती है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top