Last Updated on July 11, 2025 14:57, PM by
फैसिलिटी मैनेजमेंट कंपनी है क्रिस्टल इंटीग्रेटेड सर्विसेज। आज सुबह-सुबह इसके शेयर चार फीसदी चढ़ गए। दरअसल कंपनी को manpower services के अंतर्गत दो काम मिले हैं। यह काम उसे मुंबई मेट्रो रेल और महाराष्ट्र पर्यटन विकास निगम लिमिटेड से मिले हैं।
क्यों बढ़े शेयर
कंपनी ने बताया है कि इन आर्डर्स से Manpower services के क्षेत्र में उसकी स्थिति और भी मजबूत होगी। Manpower services का मतलब है लोगों को काम पर रखने और उनसे काम करवाने से जुड़ी सेवाएं। कल इसके शेयर 666.30 रुपये पर बंद हुए थे। आज सुबह शेयर बाजार खुलते ही बीएसई में इसके शेयर 4 फीसदी चढ़ कर 695 रुपये पर खुले। हालांकि आज शेयर बाजार में मंदड़िए का राज है और बीएसई और एनएसई, दोनों में सुस्ती है।
मुंबई मेट्रो से क्या मिला है काम
क्रिस्टल इंटीग्रेटेड सर्विसेज को MMMOCL से 8 जुलाई, 2025 को एक ठेका मिला है। यह ठेका मुंबई मेट्रो स्टेशनों 2A, 2B, 7, 9 और आने वाले दूसरे मेट्रो रास्तों के लिए स्टेशन अटेंडेंट सप्लाई का है। इस ठेके की वैल्यू लगभग 31.55 करोड़ रुपये है और यह कांट्रेक्ट तीन साल तक चलेगा। स्टेशन अटेंडेंट वो लोग होते हैं जो मेट्रो स्टेशन पर यात्रियों की मदद करते हैं।
MTDC से भी मिला है कांट्रेक्ट
कंपनी को MTDC से 2 जुलाई, 2025 को एक और ठेका मिला है। यह ठेका महाराष्ट्र में MTDC की अलग-अलग जगहों पर कुशल, अर्ध-कुशल और अकुशल manpower services देने का है। कुशल का मतलब है जिन्हें काम की अच्छी जानकारी हो, अर्ध-कुशल का मतलब है जिन्हें थोड़ी जानकारी हो और अकुशल का मतलब है जिन्हें कोई खास जानकारी न हो। यह कांट्रेक्ट भी तीन साल तक के लिए है। इस ठेके की वैल्यू लगभग 32.38 करोड़ रुपये है। इससे MTDC को राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने और कामकाज को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी।
क्या कहना है कंपनी का
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी के मैनेजमेंट का कहना है, “ये सरकारी कांट्रेक्ट इस बात के सबूत हैं कि हम अच्छी manpower और जरूरी सेवाओं को देने में सक्षम हैं। हमें खुशी है कि हम महाराष्ट्र में पर्यटन और मेट्रो सेवाओं को बेहतर बनाने में मदद कर रहे हैं। ये काम हमारी इस योजना के मुताबिक हैं कि हम सरकारी क्षेत्र में अपनी पकड़ मजबूत करें और शेयरधारकों को ज्यादा फायदा पहुंचाएं।”
कंपनी की बैलेंस शीट क्या है
क्रिस्टल इंटीग्रेटेड सर्विसेज लिमिटेड का 31 मार्च, 2025 को समाप्त FY25 में शुद्ध लाभ 28 प्रतिशत बढ़कर 63 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। यह FY24 में यह 49 करोड़ रुपये था। 31 मार्च 2025 को समाप्त वर्ष में कंपनी का सेल्स 18.67 प्रतिशत बढ़कर 1,213 करोड़ रुपये हो गया, जबकि वित्त वर्ष24 में यह 1,022 करोड़ रुपये था। FY25 की चौथी तिमाही में, शुद्ध लाभ 17 करोड़ रुपये दर्ज किया गया, जो मार्च 2024 को समाप्त पिछली तिमाही के 16 करोड़ रुपये की तुलना में साल-दर-साल 6.25 प्रतिशत अधिक है। मार्च 2025 तक कंपनी में एफआईआई शेयरहोल्डिंग 2.09 प्रतिशत और डीआईआई शेयरहोल्डिंग 3.78 प्रतिशत रहा है