Uncategorized

52 वीक लो से 112% रिकवर हुआ स्टॉक! कंपनी को मिला ₹385 करोड़ का ऑर्डर, शेयर में तूफानी तेजी | Zee Business

52 वीक लो से 112% रिकवर हुआ स्टॉक! कंपनी को मिला ₹385 करोड़ का ऑर्डर, शेयर में तूफानी तेजी | Zee Business

Last Updated on July 13, 2025 12:43, PM by

 

SPML Infra share price: कमजोर बाजार में कंस्ट्रक्शन कंपनी एमपीएमएल इंफ्रा (SPML Infra) के शेयर में 5.50 फीसदी से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई. BSE पर शेयर 5.63 फीसदी बढ़कर 289.95 रुपये पर पहुंच गया. कंस्ट्रक्शन स्टॉक में यह तेजी ऑर्डर मिलने की घोषणा के बाद आई. शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने कहा कि उसे भारत सरकार के जल जीवन मिशन (Jal Jeevan Mission) के तहत ₹385 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट हासिल हुआ है.

SPML Infra Order Details

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, लीडिंग वाटर इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी को अजमेर, राजस्थान के केकड़ी-सरवर सेक्टर पैकेज-III के लिए ₹385 करोड़ के जल उत्पादन और आपूर्ति प्रणाली प्रोजेक्ट का ठेका मिला है. यह प्रोजेक्ट केंद्र सरकार की जल जीवन मिशन योजना (Jal Jeevan Mission) के तहत है और इसमें 10 साल का संचालन एवं रखरखाव (O&M) कॉन्ट्रैक्ट भी शामिल है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

कंपनी ने कहा कि केकड़ी जल आपूर्ति योजना (Kekri Water Supply Scheme) का उद्देश्य केकड़ी-सावर क्षेत्र में जल आपूर्ति अवसंरचना को उन्नत और सुदृढ़ बनाना है, जिसमें पानी की आपूर्ति बीसलपुर बांध से की जाएगी. इस प्रोजेक्ट से अजमेर जिले में जल उत्पादन और वितरण क्षमताओं में महत्वपूर्ण सुधार होने की उम्मीद है, जिससे सरकार के लक्ष्य को समर्थन मिलेगा.

SPML Infra के चेयरमैन सुभाष सेठी ने कहा, केकड़ी-सरवर जल आपूर्ति प्रोजेक्ट राजस्थान के लोगों के लिए जल सुरक्षा को मजबूत करेगा और यह दिखाता है कि हम एडवांस तकनीक के साथ जटिल जल इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट सफलतापूर्वक पूरा कर सकते हैं.

एक हफ्ते में 20% तक बढ़ा शेयर

कंस्ट्रक्शन स्टॉक का 52 वीक हाई 306 रुपये है, जो इसने 25 सितंबर 2024 को बनाया था. 52 वीक लो 137 रुपये है, जो इसने 18 मार्च 2025 को टच किया था. स्टॉक अपने निचले स्तर से 112 फीसदी रिकवर हो चुका है. स्टॉक का प्रदर्शन देखें तो एक हफ्ते में यह 18 फीसदी तक बढ़ चुका है. जबकि एक महीने में इसमें 30 फीसदी का उछाल आया है. पिछले एक साल में शेयर ने 56 फीसदी, 2 साल में 553 फीसदी और 5 साल में 3040 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top