Last Updated on July 10, 2025 22:51, PM by Pawan
IREDA Q1 Results: एनर्जी सेक्टर की नवरत्न पीएसयू IREDA ने बाजार बंद होने के बाद वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही के अपने नतीजे घोषित कर दिए हैं. कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर जहां 35.67 फीसदी गिरा है. वहीं, ब्याज से होने वाली इनकम में जबरदस्त उछाल दर्ज किा गया है. हालांकि, एनपीए के मोर्चे पर पीसएयू के लिए बुरी खबर आई है और ग्रॉस और नेट एनपीए में सालाना आधार पर बढ़ोतरी हुई है. नतीजे जारी करने से पहले गुरुवार को कारोबारी सत्र के दौरान IREDA का शेयर 2 फीसदी से ज्यादा तेजी के साथ बंद हुआ है.
384 करोड़ से गिरकर 247 करोड़ नेट प्रॉफिट
IREDA की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में नवरत्न पीएसयू का नेट प्रॉफिट 247 करोड़ रुपए रहा है. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में ये 384 करोड़ रुपए रहा है. ब्याज से होने वाली इनकम (NII) सालाना आधार पर 36.02 फीसदी बढ़कर 691 करोड़ रुपए हो गई है. पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में ये 508 करोड़ रुपए थी. पहली तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 28.96 फीसदी बढ़कर 1,946.60 करोड़ रुपए और कुल इनकम 29.73 फीसदी बढ़कर 1,959.84 करोड़ रुपए हो गई है.
कामकाजी मुनाफे में 5 फीसदी की तेजी, मार्जिन में गिरावट
वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में IREDA के कामकाजी मुनाफा सालाना आधार पर 5 फीसदी बढ़कर 1,533.07 करोड़ रुपए हो गया है, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 1459.29 करोड़ रुपए था. वहीं, मार्जिन सालाना आधार पर 96.62 फीसदी से घटकर 78.71 फीसदी हो गया है. नवरत्न पीएसयू का ग्रॉस एनपीए में सालाना आधार पर 2.45 फीसदी से 4.13 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. वहीं, नेट एनपीए 1.35 फीसदी से बढ़कर 2.06 फीसदी हो गया है. लोन बुक 63,207 करोड़ रुपए से बढ़कर 79,941 करोड़ रुपए (YoY) हो गई है.
सालभर में 31% टूटा शेयर
गुरुवार के कारोबारी सत्र में IREDA का शेयर BSE पर 2.26% या 3.75 अंकों की तेजी के साथ 169.65 रुपए पर बंद हुआ है. NSE पर 2.39 % या 3.97 अंकों की तेजी के साथ 169.88 रुपए पर बंद हुआ है. कंपनी का 52 वीक हाई 310 रुपए और 52 वीक लो 137.01 रुपए है. नवरत्न पीएसयू का स्टॉक इस साल 23.39% तक टूट चुका है. वहीं, पिछले छह महीने में 15.55% और सालभर में 31.30% की गिरावट आ चुकी है.
