Uncategorized

TCS ने Q1 में वर्कफोर्स में जोड़े 5090 कर्मचारी, कंपनी छोड़कर जाने की दर में मामूली इजाफा

TCS ने Q1 में वर्कफोर्स में जोड़े 5090 कर्मचारी, कंपनी छोड़कर जाने की दर में मामूली इजाफा

Last Updated on July 11, 2025 10:38, AM by

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के कर्मचारियों की संख्या में अप्रैल-जून 2025 तिमाही में शुद्ध 5090 कर्मचारियों की बढ़ोतरी हुई। अब TCS में 6,13,069 लोग काम कर रहे हैं। इससे पहले TCS के कर्मचारियों की संख्या में जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में 625 कर्मचारियों की बढ़ोतरी हुई। दिसंबर 2024 तिमाही में कंपनी के कर्मचारियों की संख्या में 5,370 की शुद्ध गिरावट देखी गई थी।

TCS के चीफ एचआर ऑफिसर मिलिंद लक्कड़ ने एक बयान में कहा​ कि टैलेंट डेवलपमेंट TCS का कोर है। जून तिमाही में, हमारे एसोसिएट्स ने उभरती टेक्नोलोजिज में विशेषज्ञता हासिल करने में 1.5 करोड़ घंटे लगाए। TCS में अब उच्च-स्तर के AI स्किल्स वाले 1,14,000 लोग हैं।

कंपनी के कर्मचारियों की संख्या में 19 साल बाद पहली बार गिरावट वित्त वर्ष 2024 में आई थी। वित्त वर्ष 2023 में TCS ने अपने साथ 22,600 कर्मचारी जोड़े। वहीं वित्त वर्ष 2022 में कंपनी ने 1.03 लाख कर्मचारियों को जोड़ा था। वित्त वर्ष 2025 में ट्रेनीज की नियुक्ति का आंकड़ा 42,000 रहा।

कितना रहा एट्रीशन रेट

कंपनी छोड़कर जाने की दर यानि कि एट्रीशन रेट की बात करें तो जून 2025 तिमाही में यह मामूली रूप से बढ़कर 13.8 प्रतिशत हो गई। TCS में मार्च तिमाही के दौरान एट्रिशन रेट यानि कि कंपनी को छोड़कर जाने की दर मामूली रूप से बढ़कर 13.3 प्रतिशत हो गई। दिसंबर तिमाही में यह 13 प्रतिशत थी।

Q1 में कितना प्रॉफिट

अप्रैल-जून 2025 तिमाही के दौरान TCS के शेयरहोल्डर्स के लिए कंसोलिडेटेड बेसिस पर शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 6 प्रतिशत बढ़कर 12760 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। एक साल पहले मुनाफा 12040 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी के लिए मुनाफा 12819 करोड़ रुपये रहा, जो जून 2024 ​तिमाही में 12105 करोड़ रुपये था। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड बेसिस पर रेवेन्यू सालाना आधार पर 1.31 प्रतिशत बढ़कर 63437 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले रेवेन्यू 62613 करोड़ रुपये था। जून 2025 तिमाही में TCS का कुल खर्च बढ़कर 48118 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले 47344 करोड़ रुपये था।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top