Last Updated on July 10, 2025 7:36, AM by
Stock Market Prediction: दलाल स्ट्रीट पर बुधवार को गिरावट देखने को मिली थी। दोनों प्रमुख सूचकांक फिसलकर बंद हुए थे। बंबई शेयर बाजार (BSE) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 176.43 अंक टूटकर 83,536.08 अंक पर पहुंचा था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 46.40 अंक गिरकर 25,476.10 अंक पर बंद हुआ था।
इन शेयरों में दिख रही खरीदारी
जिन शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है, उनमें Metropolis Healthcare, Sterling and Wilson Renewable, PG Electroplast, Niva Bupa Health Insurance, Emami, Syrma SGS Technology और FSN E-Comm (Nykaa) हैं। इन शेयरों ने अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार कर लिया है। यह इन शेयरों में तेजी का संकेत देता है।
इन स्टॉक्स में मंदी के संकेत
एमएसीडी (MACD) ने GAIL, Brigade Enterprises, Union Bank India, Max Healthcare, Phoenix Mills, Vedanta और Hindustan Copper के शेयर में मंदी का संकेत दिया है। इसका मतलब है कि अब इन शेयरों में गिरावट शुरू हो गई है