Uncategorized

शेयर जमीन पर, लेकिन सरकार से मिल रहे हैं दनादन ऑर्डर, ₹617 से गिरकर ₹409 पर आया ये रेलवे स्टॉक | Zee Business

शेयर जमीन पर, लेकिन सरकार से मिल रहे हैं दनादन ऑर्डर, ₹617 से गिरकर ₹409 पर आया ये रेलवे स्टॉक | Zee Business

Last Updated on July 10, 2025 12:45, PM by

 

Railtel Order: नवरत्न रेलवे पीएसयू, रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड पर बाजार बंद होने के बाद बड़ा अपडेट आया है. रेलवे पीएसयू को छत्तीसगढ़ सरकार की तरफ से एक बड़ा ऑर्डर मिला है. शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक इस ऑर्डर की कीमत 17.47 करोड़ रुपए है. आपको बता दें कि इस महीने रेलटेल को मिला ये तीसरा बड़ा ऑर्डर है. इससे पहले 8 जुलाई को सेंट्रल वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन और 1 जुलाई 2025 को और कटक विकास प्राधिकरण  वर्क ऑर्डर मिला था. बुधवार को कारोबारी सत्र के दौरान रेलटेल का शेयर हल्की गिरावट के साथ बंद हुआ था.

ऑर्डर के तहत ये काम करेगी कंपनी

रेलटेल की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक छत्तीसगढ़ सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग से ये ऑर्डर मिला है. इस प्रोजेक्ट के तहत रेलवे पीएसयू राज्य के कम्युनिकेशन के बुनियादी ढांचे को मजबूत और आधुनिक बनाएगी. प्रोजेक्ट के तहत कंपनी की जिम्मेदारी होगी- नेटवर्क कनेक्टिविटी देना,  हार्डवेयर की खरीद और उसे पूरी तरह से चालू करना और पूरे सिस्टम का संचालन और रखरखाव (O&M). इससे एक नया बेहतर इंटीग्रेटेड कम्युनिकेशन ढांचा लागू करना, जिसमें WLAN, LAN और EPBAX जैसी आधुनिक तकनीक शामिल हैं.

2031 तक पूरा करना होगा प्रोजेक्ट

रेलटेल के मुताबिक इस प्रोजेक्ट की डेडलाइन 14 जनवरी 2031 रखी गई है. कंपनी ने साफ किया है कि इस प्रोजेक्ट में प्रमोटर या प्रमोटर ग्रुप का कोई भी संबंध नहीं है. वहीं, कटक विकास प्राधिकरण से मिले ऑर्डर की बात करें तो रेलटेल कटक शहर में 8 नए AI आधारित बिलबोर्ड लगाएगी.  इस प्रोजेक्ट की कुल कीमत 15,84,92,196 रुपए है. सेंट्रल वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन से 226 फूडग्रेन्स वेयरहाउस में उपकरण लगाने के ऑर्डर मिले है. यह ऑर्डर कुल 96 करोड़ रुपये का है.

लाल निशान पर बंद हुआ शेयर

बुधवार को कारोबारी सत्र के दौरान रेलटेल का शेयर 1.35 अंक या 0.33% की गिरावट के साथ 410.25 रुपए पर बंद हुआ है. NSE पर 0.57% या 2.35 अंक टूटकर 409.40 रुपए पर बंद हुआ. रेलवे पीएसयू का 52 वीक हाई 617.80 और 52 वीक लो 265.50 रुपए है.इस साल रेलटेल के शेयर में 1.07% की तेजी दर्ज की गई है. पिछले छह महीने में कंपनी के शेयर ने 2.40% का रिटर्न दिया है.वहीं, सालभर में रेलटेल का शेयर 19.89% तक टूट चुका है.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top